मुजफ्फरपुर में विकास एवं समन्वय की जिलास्तरीय बैठक

परवेज आलम जिला ब्यूरो चीफ मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर समाहरणालय


विकास एवं समन्वय की जिलास्तरीय बैठक समाहरणालय सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक में सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी बीडीओं, सीओं उपस्थित हुए साथ ही सभी अंचल प्रखंड विडियों काॅन्फ्रेसिंग से जुड़े । पंचायत के समीक्षा में जिला पदाधिकारी श्री प्रणव कुमार ने कहा कि निर्मित पंचायत सरकार भवनों में सभी अधिसूचित कर्मचारी/कर्मी रोस्टर/तिथि अनुसार संबंधित भवनों में बैठेंगें और इसकी सूचना दिवारों पर प्रदर्शित भी करेंगें। निदेश दिया गया कि जिस प्रखंड से रोस्टरवार/ तिथि अब तक प्राप्त नहीं हुआ है उनका वेतन स्थागित करे। नल-जल में प्राप्त परिवाद का एटीआर प्रतिवेदित करने का भी निदेश बीडीओं को दिया गया। जिला पदाधिकारी ने कहा कि इससे पूर्व पंचायती राज पदाधिकारी परिवाद की समीक्षा करेंगें साथ ही अगली बैठक से पूर्व अपने स्तर से बैठक भी करेंगें। आवास योजना में सतत् सत्यापन और फोलोअप करने का भी निदेश दिया गया। आंगनवाड़ी भवनों के लिए चिन्हित जमीनों का कई एनओसी अंचलाधिकारी स्तर से लंबित है। जिसे अविलंब भेजने का निदेश दिया गया। उन्होनें कहा कि आंगनवाड़ी भवन निर्माण के लिए सीडीपीओं प्रोएक्टिव होकर कार्य करें। डीपीओ आईसीडीएस, डीपीओ मनरेगा और संबंधित अंचलाधिकारी समन्वय के साथ कार्य करें। आपदा और पैक्स चुनाव में प्राप्त आवंटन राशि के विरूद्ध उपयोगिता प्रमाण पत्र और डीसी बिल में समायोजन कर प्रतिवेदन देने का निदेश सभी सीओ/बीडीओ को दिया गया। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के संबंध में सभी को निदेश दिया गया कि मृत और गैर प्रमाणितकृत लाभकों का नाम सूची विलुपीत करे। कब्रिस्तान घेराबंदी के संबंध में 07 अंचल से नजरी नक्शा/सीमांकन प्रतिवेदन नहीं होने पर अविलंब भेजना का निदेश दिया गया। गौरवतलब है कि शत् प्रतिशत कब्रीस्तानों का घेराबंदी किया जा रहा है। बैठक में डीडीसी श्री आशुतोष कुमार दिवेदी, अपर समाहर्ता आपदा श्री अजय कुमार, डीआरडीए निदेशक श्री चंदन चैहान एवं जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री दिनेश कुमार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!