मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम श्रृंखला और मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान

जिला जनसंपर्क कार्यालय छिंदवाड़ा, म.प्र.
जिला ब्यूरो साहिल
MN,7999509427
MN,8878420082
समाचार
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम श्रृंखला और मुख्यमंत्री जन सेवा
अभियान के संबंध में कलेक्टर श्री सुमन ने पत्रकारों से की चर्चा
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत 45 दिनों में लगभग 5 लाख
हितग्राहियों को लाभान्वित करते हुए छिंदवाड़ा जिला प्रदेश में अव्वल
प्रशासनिक अधिकारियों और पत्रकारों के बीच
मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन 5 नवंबर को
छिन्दवाड़ा/ 01 नवम्बर 2022/ कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर राज्य शासन के निर्देशानुसार 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक प्रदेश के साथ ही छिंदवाड़ा जिले में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान चलाया गया। केंद्र और राज्य शासन के 14 विभागों की चिन्हित 38 योजनाओं में शेष रह गए पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से लगभग 45 दिन तक अनवरत चले इस अभियान के तहत जिले के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को शामिल करते हुए कुल 1076 शिविर लगाए गए। इन शिविरों के साथ ही सर्वे दल द्वारा घर-घर जाकर जिला प्रशासन द्वारा तैयार निर्धारित प्रारूप में इन योजनाओं में शेष रह गए पात्र हितग्राहियों की जानकारी संग्रहित की गई। इसके बाद अभियान चलाकर इन आवेदनों का सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत तैयार मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान पोर्टल के माध्यम से निराकरण किया गया। इस अवधि में लगभग 5 लाख से अधिक आवेदनों का निराकरण करते हुए विभिन्न योजनाओं में छूटे हुए लगभग 5 लाख हितग्राहियों को हितलाभ स्वीकृत करते हुए छिंदवाड़ा जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। इस अवधि में विशेष अभियान चलाते हुए 2 लाख 86 हजार हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाये गए हैं, जो प्रदेश में सर्वाधिक हैं। इसी तरह 1 लाख 16 हजार से अधिक नक्शों का शुध्दिकरण किया गया है, लगभग 5 हजार हितग्राहियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृत की गई है, 35 हजार से अधिक विद्यार्थियों के नि:शुल्क जाति प्रमाण पत्र बनाए गए हैं और उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 16 हजार से अधिक हितग्राहियों के निःशुल्क गैस कनेक्शन स्वीकृत किए गए हैं। सभी शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों, विभिन्न विभागों के फील्ड के अमले, कियोस्क संचालकों, ग्राहक सेवा केंद्रों आदि के सामूहिक एवं समर्पित प्रयासों से जिले को यह उपलब्धि हासिल हुई है। कलेक्टर श्री सुमन आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की उपलब्धियों और मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम के संबंध में पत्रकारों के साथ जानकारी साझा कर रहे थे।
म.प्र.स्थापना दिवस कार्यक्रम श्रृंखला के संबंध में जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री सुमन ने बताया कि राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में जिले में म.प्र.स्थापना दिवस कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत एक से 7 नवंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिला स्तर पर एक नवंबर को म.प्र.स्थापना दिवस, 2 नवंबर को लाड़ली लक्ष्मी योजना कार्यक्रम, 3 नवंबर को स्वच्छता सजावट, रंगोली आदि पर केन्द्रित कार्यक्रम, 4 नवंबर को एक जिला एक उत्पाद व रोजगार दिवस कार्यक्रम, 5 नवंबर को मध्यप्रदेश गौरव के दृष्टिगत विभिन्न प्रतियोगितायें, 6 नवंबर को वन्य प्राणी सुरक्षा, ऊर्जा, पर्यावरण व जल संरक्षण/जागरूकता पर केन्द्रित कार्यक्रम और 7 नवंबर को जिला मुख्यालय पर सभी प्रतियोगिताओं, जन सेवा अभियान, मध्यप्रदेश गौरव आदि से संबंधित पुरूस्कार वितरण व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा । उन्होंने इन सभी कार्यक्रमों में पत्रकार साथियों को जिला प्रशासन की ओर से आमंत्रित किया। साथ ही बताया कि 5 नवंबर को स्थानीय शुक्ला ग्राउंड में प्रातः 8 बजे से जिला प्रशासन के अधिकारियों और पत्रकारों के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का अयोजन किया गया है । उन्होंने सभी से उत्साहपूर्वक सहभागिता की अपील की। पत्रकार वार्ता के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरेंद्र नारायण, एडीएम श्री ओ.पी.सनोडिया, एसडीएम छिंदवाड़ा श्री अतुल सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत तिर्की, नगरपालिक निगम के आयुक्त श्री राहुल सिंह, सहायक संचालक जनसंपर्क सुश्री नीलू सोनी, प्रचार सहायक जनसंपर्क श्री ओ.पी.सोनवंशी और सम्माननीय पत्रकार उपस्थित थे।
क्रमांक/05/2966/22
समाचार
कलेक्टर कार्यालय में राष्ट्र-गान एवं राष्ट्र-गीत के
गायन के बाद प्रारंभ हुईं कार्यालयीन गतिविधियां
छिन्दवाड़ा/ 01 नवम्बर 2022/ माह के प्रथम कार्य दिवस पर आज राष्ट्र-गान एवं राष्ट्र-गीत के गायन के बाद कार्यालयीन गतिविधियां प्रारंभ हुईं। कलेक्ट्रेट प्रांगण में संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत तिर्की के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने शासकीय कला पथक दल के साथ राष्ट्र-गान ‘जन गण मन’ एवं राष्ट्र-गीत ‘वंदे मातरम्’ का सामूहिक गायन किया।
क्रमांक/06/2967/22
समाचार
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण ईकाई स्थापना
के लिये कार्यशाला का आयोजन 4 नवम्बर को
छिन्दवाड़ा/ 01 नवम्बर 2022/ उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग छिन्दवाड़ा द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाई स्थापना के लिये कलेक्टर कार्यालय के सामने स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में 4 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस कार्यशाला में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के क्षेत्र में रोजगार के इच्छुक युवक-युवतियां भाग लेकर व छोटे उद्योगों की ऋण प्रणाली अनुदान सहायता के लिये पंजीयन कराकर योजना का लाभ उठा सकते हैं।
उप संचालक उद्यान श्री एम.एल.उईके ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत जिले के युवक-युवतियों को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के उददेश्य से इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
क्रमांक/07/2968/22

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!