मुख्यमंत्री श्री चौहान के मुख्य आतिथ्य में भोपाल में लाड़ली लक्ष्मी योजना

जिला जनसंपर्क कार्यालय छिंदवाड़ा, म.प्र.
जिला ब्यूरो साहिल
MN,7999509427
MN,8878420082
समाचार
मुख्यमंत्री श्री चौहान के मुख्य आतिथ्य में भोपाल में लाड़ली लक्ष्मी योजना
2.0 के अंतर्गत लाड़ली बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि का वितरण कार्यक्रम आज
जिला स्तर पर भी लाडली लक्ष्मी वाटिका एवं
लाडली लक्ष्मी पथ का किया जायेगा लोकार्पण

 

छिन्दवाड़ा/ 01 नवम्बर 2022/ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में रविन्द्र भवन भोपाल में 2 नवम्बर को दोपहर 3 बजे से आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस श्रृंखला में लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के अंतर्गत लाड़ली बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि के वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें लाड़ली बालिकाओ को प्रोत्साहन राशि की प्रथम किस्त की राशि 12500 रूपये का वितरण किया जायेगा । इस कार्यक्रम के अवसर पर जिला स्तर पर भी लाडली लक्ष्मी वाटिका एवं लाडली लक्ष्मी पथ का लोकार्पण किया जायेगा । राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिन्दवाड़ा में देखा व सुना जा सकेगा । कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन के मार्गदर्शन में जिले की लाड़ली बालिकाओं और उनके अभिभावकों को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान के उदबोधन का श्रवण कराये जाने की व्यवस्था की गई है। इसके लिये जिले के सभी विकासखंडों, ग्राम पंचायतों एवं आंगनवाडी केन्द्रों में साज-सज्जा का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले की सभी आंगनवाड़ी केन्द्र के अंतर्गत लाडली बालिकाओं और उनके अभिभावकों को घर-घर जाकर आमंत्रित किया जा रहा है । साथ ही मुख्यमंत्री श्री चौहान का लाडली बालिकाओं को संदेश भी वितरित किया जा रहा है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती कल्पना तिवारी रिछारिया ने बताया कि 2 नवंबर को प्रात: 11 बजे राज्य स्तरीय लाड़ली उत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान लाडली लक्ष्मी वाटिका एवं लाडली लक्ष्मी पथ का लोकार्पण करेंगे तथा जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के कृषक कल्याण एवं कृषि विकास और जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल की मुख्य अतिथि के रूप में वर्चुअल उपस्थिति और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में फव्वारा चौक छिंदवाड़ा में लाड़ली लक्ष्मी पथ और शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिन्दवाड़ा में लाड़ली लक्ष्मी वाटिका का लोकार्पण किया जायेगा । उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर लाडली लक्ष्मी पथ जेल तिराहे से फव्वारा चौक होते ईएलसी चौक तक लगभग 2 कि.मी.सडक मार्ग का बनाया गया है, जबकि लाड़ली लक्ष्मी वाटिका शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिन्दवाड़ा के सामने वाले पार्क में लगभग 20000 वर्गफिट में बनाई गई है । उन्होंने बताया कि छिन्दवाड़ा जिले में इस वर्ष 73 लाड़ली बालिकायें कॉलेज में प्रवेश ले चुकी है। लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 के अंतर्गत कॉलेज में प्रवेश लेने वाली लाडली बालिकाओं को 25000 रूपये की राशि की छात्रवृत्ति प्रदाय की जाना है जिसमें से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 12500 रूपये की प्रथम किश्त का प्रोत्साहन राशि के रूप में भुगतान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि योजना प्रारंभ से लेकर अभी तक जिले में 154035 लाडली बालिकाओं का लाड़ली लक्ष्मी योजना में पंजीयन किया जा चुका है जिनमें से अभी तक 54500 बालिकाओं को छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान किया जा चुका है। मुख्यमंत्री श्री चौहान के मुख्य आतिथ्य में रवीन्द्र भवन भोपाल में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यकम में कॉलेज में प्रवेश लेने वाली जिले की 25 लाडली बालिकाओं और उनके अभिभावकों को सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ विशेष बस के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल होने भेजा जा रहा है। शेष बालिकायें और उनके अभिभावक जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रम और ग्राम पंचायतों व आंगनवाड़ी केन्द्रों में होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होकर मुख्यमंत्री श्री चौहान के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखेंगे और श्रवण करेंगे। क्रमांक/09/2970/22
समाचार
जिले में जारी वित्तीय वर्ष में मात्र 7 माह में लक्ष्य से दोगुना
राजस्व प्राप्त कर की गई उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल
खनिज विभाग द्वारा राजस्व मद में 200 प्रतिशत और ग्रामीण
अवसंरचना मद में 155 प्रतिशत की उपलब्धि की गई हासिल
छिन्दवाड़ा/ 01 नवम्बर 2022/ कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन के मार्गदर्शन में जिले में विभिन्न विभागों द्वारा नवाचार करते हुये विभिन्न उपलब्धियां हासिल की जा रही हैं । इसी क्रम में वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों के निर्देशन में खनिज साधन विभाग द्वारा जिले में जारी वित्तीय वर्ष में मात्र 7 माह एक अप्रैल से 31 अक्टूबर तक में लक्ष्य से दोगुना राजस्व प्राप्त कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की गई है । इस अवधि में विभागीय अमले द्वारा राजस्व मद में 45.25 करोड़ रूपये के लक्ष्य के विरूध्द 91.50 करोड़ रूपये का राजस्व अर्जित कर 200 प्रतिशत और ग्रामीण अवसंरचना मद में 12.80 करोड़ रूपये के लक्ष्य के विरूध्द 19.86 करोड़ रूपये का राजस्व अर्जित कर 155 प्रतिशत की उपलब्धि हासिल की गई है ।
जिला खनिज अधिकारी श्री मनीष पालेवार ने बताया कि जिले में नवीन खनिज संसाधनों के क्षेत्र प्राप्त होने की अपार संभावनाओं के विद्यमान होने के दृष्टिगत विभागीय अमला अधिकतम राजस्व अर्जन के लिये नवीन क्षेत्रों में डोलोमाईट, मैगनीज व अन्य खनिजों की तलाश के लिये सतत प्रयत्नरत है । वर्तमान में डोलोमाईट के दो ब्लाक नीलाम किये जा चुके हैं और डोलोमाईट के 4 अन्य नवीन ब्लाक नीलाम किये जाने के संबंध में अपेक्षित कार्यवाही प्रचलन में है । क्रमांक/10/2971/22
समाचार
राष्ट्रीय एकता दिवस पर जवाहर नवोदय विद्यालय में विभिन्न गतिविधियां संपन्न
छिन्दवाड़ा/ 01 नवम्बर 2022/ केन्द्रीय विद्यालय शिक्षा बोर्ड के द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में गत दिवस सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में जवाहर नवोदय विद्यालय सिंगोड़ी के परिसर में विभिन्न गतिविधियां संपन्न हुईं । इसमें मानव एकता श्रृंखला, फिट इंडिया फिटनेस रन 3.0, रन फॉर यूनिटी आदि गतिविधियां शामिल हैं ।
जवाहर नवोदय विद्यालय सिंगोड़ी की प्राचार्या श्रीमती व्ही.एस.जोशी ने बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस पर सर्वप्रथम विद्यालय परिवार के सभी सदस्य प्रात: 6:30 बजे एकत्रित हुये और “मानव एकता श्रृंखला” बनाकर कार्यक्रम की शुरूआत की गई जिसमें कुल 545 विद्यार्थियों, 23 शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया । इसके बाद आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत फिट इंडिया फिटनेस रन 3.0 एवं एकता दिवस के अंतर्गत रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती जोशी ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया । दौड़ के समापन के बाद प्राचार्या श्रीमती जोशी द्वारा अपने सम्बोधन में विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया गया । सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन भी किया गया जिसमें सभी को राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ दिलाई गई । क्रमांक/11/2972/22
समाचार
67 वां मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम
राजमाता सिंधिया कन्या महाविद्यालय में संपन्न
राजकीय वृक्ष बरगद के समक्ष 67 दीप प्रज्ज्वलन, कन्या
पूजन और म.प्र.गान से कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां रहीं कार्यक्रम का आकर्षण
छिन्दवाड़ा/ 01 नवम्बर 2022/ मध्यप्रदेश के 67 वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा 1 नवम्बर 2022 की शाम को राजमाता सिंधिया कन्या महाविद्यालय छिन्दवाड़ा में जिला स्तरीय मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा महाविद्यालय परिसर में स्थित राजकीय वृक्ष बरगद के समक्ष 67 दीपों के प्रज्जवलन, कन्या पूजन और मध्यप्रदेश गान से किया गया। इसके बाद प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां कार्यक्रम का आकर्षण रहीं। इस अवसर पर भोपाल में आयोजित मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखा व सुना गया। कार्यक्रम में नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा के महापौर श्री विक्रम अहके, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री विवेक साहू, नगरपालिक निगम के नेता प्रतिपक्ष श्री विजय पांडे, श्री शेषराव यादव व श्री रोहित पोफली सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरेंद्र नारायण, एडीएम श्री ओ.पी. सनोडिया, एसडीएम छिंदवाड़ा श्री अतुल सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत तिर्की, आयुक्त नगरपालिक निगम श्री राहुल सिंह व जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद चौरागढ़े सहित जिला प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी, शहर के गणमान्य नागरिक, पत्रकार, युवा और विद्यार्थी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में सबसे पहले श्री पीयूष मोटघरे द्वारा शिव महात्मय नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इसके बाद संस्कार वैली स्कूल छिंदवाड़ा के विद्यार्थियों द्वारा मध्यप्रदेश पर आधारित नृत्य, कन्या शिक्षा परिसर छिंदवाड़ा की छात्राओं द्वारा आदिवासी लोक नृत्य, सेंट जोसेफ स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा मध्यप्रदेश विकास पर आधारित नृत्य, बालाजी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा बारेधी नृत्य और नुपूर संस्थान द्वारा संस्कृत गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुति दी गई। इसके बाद राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती वाणी शुक्ला ने किया । क्रमांक/12/2973/22

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!