पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर द्वारा क्षेत्राधिकारी कार्यालय मनकापुर, थाना मनकापुर, थाना छपिया व थाना खोड़ारे का किया औचक निरीक्षण, सम्बन्धित को दिया आवश्यक दिशा निर्देश-

 

आज दिनाकं 21.11.2022 को पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर द्वारा क्षेत्राधिकारी कार्यालय मनकापुर, थाना मनकापुर, थाना छपिया व थाना खोड़ारे का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें सर्किल व सर्किल के थाना कार्यालयों, विवेचना कक्ष, सीसीटीएनएस कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, बंदी गृह, निर्माणाधीन आरक्षी बैरक, विवेचना कक्ष, मेंस व थाना परिसर आदि का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक ने रिकार्डो को अद्यतन करने व साफ सफाई रखने एवं महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिसकर्मियों को आने वाली महिला फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके प्रति सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करते हुए तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश दिए। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला आरक्षियों को अपने-अपने बीट क्षेत्र में जाकर महिलाओं व बालिकाओं से वार्ता कर महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 112, 1076, 1098, 108, 102 व यातायात नियमों, साइबर अपराध के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक करने के भी निर्देश दिए साथ ही पुलिस अधीक्षक ने थाने के त्योहार, मासिक व अपराध रजिस्टर का अवलोकन किया तथा सभी अभिलेखो को अद्यावधिक रखने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने IGRS/जनशिकायतों के सम्बन्ध में लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रों की समीक्षा कर प्रत्येक IGRS/शिकायती प्रार्थना पत्रो का स्वयं मौके पर जाकर आवेदक की संतुष्टि को प्राथमिकता देते हुए गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण करने एवं लम्बित विवेचनाओ का भी गुणदोष के आधार पर निस्तारण, वांछित अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी व परिसर में खड़े माल मुकदमाती विशेष रूप से वाहनों के शीघ्र निस्तारण करने के सम्बन्धित को निर्देश दिए गये। प्रभारी निरीक्षक छपिया को थाना परिसर की साफ-सफाई रखने व प्रभारी निरीक्षक थाना खोड़ारे को थाना की बाऊण्ड्री वॉल बनवाने के निर्देश दिये।

औचक निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी मनकापुर संजय तलवार, प्रभारी निरीक्षक मनकापुर मनोज कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक छपिया प्रदीप कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक खोड़ारे सुरेश कुमार वर्मा व पीआरओ, अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

अभिषेक श्रीवास्तव गोंडा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!