प्रयास संस्था द्वारा पैंतीस दिन का ब्यूटिशियन का प्रशिक्षण घुमारवीं क्षेत्र की ग्राम पंचायत सेऊ के देलग गावँ में शुरू….

report by – विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलासपुर

प्रयास संस्था द्वारा पैंतीस दिन का ब्यूटिशियन का प्रशिक्षण घुमारवीं क्षेत्र की ग्राम पंचायत सेऊ के देलग गावँ में शुरू

केंद्रीय सूचना प्रसारण ,खेल एवं युवा सेवाएं मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के मार्ग दर्शन में महिलाओं को सशक्तिकरण व उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयास संस्था द्वारा पैंतीस दिन का ब्यूटिशियन का प्रशिक्षण घुमारवीं विधानसभा की ग्राम पंचायत सेऊ के देलग गावँ में शुरू हुआ ।जिसमें लगभग अभी तक पचास के करीब महिलाएं व युवतियां पंजीकृत हो चुकी है। शुभारंभ कार्यक्रम में समाजसेवी व पूर्व युवा मोर्चा महासचिव अजय शर्मा व पूर्व महिला मोर्चा अध्यक्षा सुषमा रणौत ने शिरकत की। अजय शर्मा ने अपने संबोधन में लोहड़ी व मकरसंक्रांति की सभी को बधाई दी व कार्यक्रम को घुमारवीं विधानसभा के ग्राम पंचायत सेऊ में करवाने के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर का धन्यवाद किया व समस्त पंचायतों की महिलाओं का इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने पर स्वागत किया । इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करवाना केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की दूरगामी सोच को दर्शाता है । महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयास संस्था के माध्यम से यह प्रशिक्षण शिविर करवाया गया । ताकि महिलाओं की आर्थिकी मजबूत बन सके। इस मौके पर सुषमा रणौत द्वारा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का धन्यवाद किया साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू की इस कार्यक्रम की प्रसंशा की। प्रशिक्षक परमजीत कौर ने बताया यह कोर्स महिलाओं की आर्थिकी को मजबूत करने के साथ साथ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में भी सहायक होगा। इस प्रशिक्षण शिविर के समापन पर सूचना प्रसारण खेल एवं युवा सेवाएं मंत्री भारत सरकार अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा इन प्रशिक्षित महिलाओं व युवतियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये जायेंगे।इस अवसर पर लोहड़ी का गीठा भी जलाया गया ।इस कार्यक्रम में कमलजीत कौर,यशवन्त सेन,संजीव ठाकुर, राहुल शर्मा सहित काफी सँख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!