शंकर सेवा एवं लंगर समिति द्वारा भराड़ी में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर।

Report by – विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलासपुर

शंकर सेवा एवं लंगर समिति द्वारा भराड़ी में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर।

एक सौ दस से अधिक लोगों ने किया रक्तदान।

शंकर सेवा एवं लंगर कमेटी भराड़ी द्वारा 15वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया ।जिसमें मुख्याथिति के रूप में देवभूमि ब्लड डोनर्स के मुख्य संयोजक राहुल वर्मा रहे।कमेटी प्रधान मनोहर लाल व कमेटी सदस्यों ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।मनोहर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 फरवरी को सुबह 10 बजे रक्तदान शिविर का आयोजन कमेटी द्वारा किया ।रक्तदान शिविर उपतहसील कार्यालय भराड़ी परिसर के सामने करवाया गया।जिसमे लगभग 110 के करीब रक्तदाताओं ने बढ़चढ़ इस महादान कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई व रक्तदान किया।इस अवसर पर मुख्याथिति राहुल वर्मा ने कहा कि शंकर सेवा एवं लंगर समिति द्वारा समाजिक क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना ली है ,ये रक्तदान शिविर जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान साबित होता है ,कई बार दुर्घटनाओं में घायल हुए व्यक्तियों व गर्ववती महिलाओं को खून की कमी होने ,कैंसर पीड़ित मरीजों के लिए काम आता है उनके लिए वरदान साबित होता है।उन्होंने कहा कि कमेटी द्वारा हर समाजिक क्षेत्र में जो भी सार्वजनिक कार्य होते है उसमें बढ़चढ़कर भाग लिया जाता है ,उसमें चाहे लंगर व्यवस्था हो ,कहीं ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता हो या फिर किसी अनाथ बच्चे की शिक्षा हो या शादी का खर्च हो शंकर सेवा एवं लंगर समिति द्वारा हर संभव सहायता उपलब्ध करवाती हैउन्होंने कहा उसी कड़ी के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन भी करवाया जाता है।ज़िला अस्पताल से ब्लड बैंक की टीम से डॉ मनोज ,कमल किशोर मेहता,डॉ शिवानी ,रीना राजेश सहित कमेटी सदस्यों में अशोक बांथरा ,सुरेश कुमार,कामराज,हनवंत सिंह,सोमदत्त, जगदीश,दिनेश शर्मा, नीलम शर्मा,जगदीश शर्मा,कमलेश ठाकुर ,चांद खान,राहुल ठाकुर,देशराज,नवीन कुमार सहित काफी संख्या में रक्तदाता भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!