उपखंड अधिकारी देवी सिंह ने शहीद राघवेंद्र सिंह परिहार उप जिला चिकित्सालय राजाखेड़ा

उपखंड अधिकारी देवी सिंह ने शहीद राघवेंद्र सिंह परिहार उप जिला चिकित्सालय राजाखेड़ा

मैं आयोजित होने वाले विशाल रक्तदान शिविर के लिए अधिक से अधिक रक्तदाताओं को प्रेरित किए जाने हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग राजाखेड़ा एवं विद्युत विभाग राजाखेड़ा कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मीटिंग ली जिसमें पुरुषों कर्मचारियों के साथ-साथ महिला कर्मचारी भी एएनएम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा सहयोगिनी सी एच ओ आदि उपस्थित हुए जिसमें अधिकांश महिलाओं में रक्तदान हेतु उत्साह देखते ही बन रहा था उपखंड अधिकारी देवीसिंह ने बताया के रक्तदान महादान है यह जन कल्याण का कार्य है रक्तदान करके इसी का अमूल्य जीवन बचाया जा सकता है रक्तदान का महत्व हमें तब समझ में आता है जब हमारा कोई निकटतम व्यक्ति रिश्तेदार अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा होता है और तब ब्लड बैंक में रक्त प्राप्त नहीं होता रक्त की आवश्यकता सार्वभौमिक है शिविरों के माध्यम से रक्तदान होने पर ब्लड बैंक में पर्याप्त रक्त उपलब्ध रहता है हमारे देश में उचित समय पर रक्त ना मिलने के कारण प्रतिवर्ष लगभग 1500000 लोगों की मौत हो जाती है उन्हें समय पर खून नहीं मिल पाता इस समय भी हमारे जिला धौलपुर के राजकीय चिकित्सालय के ब्लड बैंकों में रक्त की भारी कमी है जिसकी पूर्ति स्वैच्छिक रक्तदान से ही संभव है उपखंड प्रशासन राजाखेड़ा ने मानवता के इस पवित्र कार्य को एक चुनौती के रूप में स्वीकार कर उपखंड राजाखेड़ा में पहली बार एक विशाल स्वच्छ रक्तदान शिविर का आयोजन करने की पहल की है उसमें अन्य आमजन भी भाग लेकर रक्तदान कर सकते हैं खंड राजाखड़ा के सभी विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं उनके अधीनस्थ सभी कर्मचारीगण से हम विनम्र अपील करते हैं कि मानवता के इस पुनीत आयोजन में आप स्वेच्छा से स्वैच्छिक रक्तदान के लिए अवश्य आगे आएं आपका यह एक छोटा सा प्रयास किसी का अमूल्य जीवन बचा सकता है चिकित्सालय में आकस्मिक दुर्घटना के समय महिलाओं में प्रसव के समय जटिल ऑपरेशन के समय रक्त की अत्यंत आवश्यकता होती है जिसकी पूर्ति आप जैसे उदार जागरूक मानव के कार्य से संपन्न हो सकती है उपखंड प्रशासन के द्वारा आपकी रक्तदान शिविर में भागीदारी पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा आपका यह कृत्य मानवता की सेवा का सराहनीय कार्य होगा उपखंड अधिकारी के साथ-साथ मीटिंग को ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेंद्र वर्मा स्वास्थ्य विभाग से नितिन दीक्षित ने भी संबोधित किया उन्होंने बताया कि आज के समय में बदलती जीवन शैली में रक्तदान किया जाना कितना आवश्यक है तथा रक्तदान के लाभ एवं महत्व के बारे में विस्तार से बताया मीटिंग उपरांत विद्युत विभाग के लगभग 40 से 45 कर्मचारियों ने रक्तदान की जाने की एक मत से घोषणा की उनके साथ साथ वहां उपस्थित महिला एवं बाल विकास की महिला कर्मचारियों ने भी स्वेच्छा से रक्तदान करने के लिए अपनी सहमति दी कार्यक्रम में सीडीपीओ अवनीश कुमार सहायक अभियंता रवि स्वर्णकार एवं कनिष्ठ अभियंता विद्युत विभाग अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे

खबर राघवेंद्र सिंह R9 भारत राजाखेड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!