ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को नियमित स्कूल आने की दे रहे समझाईश

संवाददाता शेख मोईनुद्दीन
बेतूल
MN 7999509427
अंकुर समुह अभियान

ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को नियमित स्कूल आने की दे रहे समझाईश


————————-
कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस के निर्देशन में शिक्षा विभाग द्वारा संचालित अंकुर समूह अभियान में चिन्हित सतत अनुपस्थित एवं अनियमित शाला जाने वाले बच्चों को नियमित शाला जाने हेतु जन अभियान परिषद के मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्रों एवं मेंटर्स द्वारा चिन्हित छात्रों एवं उनके परिवार को लगातार परामर्श एवं समझाइश देकर शाला में नियमित आने हेतु प्रयास किये जा रहे हैं ।

विकासखंड मुलताई में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की ब्लॉक समन्वयक सुश्री जय प्रकाशी परते के मार्गदर्शन में एम.एस.डब्ल्यू. छात्र कु. कविता कड़वे द्वारा हाई स्कूल सावरी के अंकुर समूह के बच्चों से सम्पर्क किया गया । माध्यमिक शाला सेमरिया में अंकुर समूह के बच्चों से परामर्शदाता श्री मनमोहन पंवार द्वारा संपर्क किया गया । प्राथमिक शाला बरखेड़, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरखेड़ में परामर्शदाता श्री सुदामा पाटेकर एवं बीएसडब्ल्यू छात्रा कु. दुलारी पंवार द्वारा अंकुर समूह के बच्चों से स्कूल एवं बच्चों के पालकों से घर जाकर संपर्क कर बच्चों को नियमित शाला भेजने हेतु सतत समझाईश दी जा रही है । शाहपुर में जिला समन्वयक श्रीमती प्रिया चौधरी ने शाहपुर ब्लॉक के कम्युनिटी लीडरशिप की छात्रों व प्रस्फुटन समिति के सदस्यों की मासिक बैठक ली । उन्होंने अंकुर समूह अभियान की सक्रियता और किन प्रयासों से अंकुर समूह के बच्चों को तरुण समूह में लाने के प्रयास किये जाए , विषय पर चर्चा की ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!