लाडली बहन योजना गरीब महिलाओं के लिए वरदान भैयालाल इरपाचे

लाडली बहन योजना गरीब महिलाओं के लिए वरदान भैयालाल इरपाचे

दामजीपुरा इदरीश विरानी

दामजीपूरा— मोदी जी का विजन और शिवराज जी का मिशन हर गांव हर शहर विकास की लहर को जमीनी स्तर तक बताने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा विकास यात्रा निकाली जा रही है जिसमें विधानसभा भैसदेही अंतर्गत विकासखंड भीमपुर में विकास यात्रा का आज पांचवा दिन विकास यात्रा आज ग्राम पंचायत बटकी के ग्राम खुर्दा से सुरुवात की जहां ग्रामीणों के द्वारा विकास यात्रा का भव्य स्वागत किया गया जिसमे मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला बैतूल विकासखंड भीमपुर की नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के द्वारा भी विकास यात्रा का स्वागत किया गया एवं समिति के अध्यक्ष लवकेश मोरसे के द्वारा स्वागत संबोधन किया एवं मध्यप्रदेश सरकार की योजनाएं बताई गई नशामुक्त समाज बनाने के लिए समझाइस दी गई ग्राम खुर्दा में लवकेश मोरसे को सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने पर जनपद पंचायत भीमपुर के द्वारा विकास यात्रा 2023 प्रस्सति पत्र दिया गया ,विधानसभा के प्रभारी भैयालाल इरपाचे ने योजनाओं में बताया की सरकार की लाडली बहन योजना हमारी गरीब आदिवासी महिलाओं के लिए वरदान साबित होने वाली है अब हमारी माता बहनो के खातों में प्रति माह एक हजार रुपये आने वाले हैं समस्त जनप्रतिनिधियों के द्वारा अंकुर अभियान अन्तर्गत आंगनबाड़ी केम्पस में लक्ष्मीतरु का पौधा लगाया एवं वायुदूत एप पर उसकी फोटो अपलोड की गई,यात्रा चिमयपुर,पालंगा,मोहटा,टिट्वी ओर खैरा पहुंची जंहा खैरा में विकास यात्रा का भव्य स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ गोंडी कोरकू नृत्य करते हुए किया गया यात्रा में जनजाती मोर्चा के जिलाध्यक्ष सीताराम चढ़ोकर,डॉ महेंद्र सिंह चौहान,जिला पंचायत सदस्य रेखा पांशे, टीटू सरदार,के द्वारा भी अलग-अलग पंचायत में ग्रामीण जन समुदाय को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई,विकास यात्रा में प्रत्येक पंचायत में भूमि पूजन लोकार्पण आदि किये जा रहे हैं विकास यात्रा में जनपद उपाध्यक्ष प्रेमलता कासडे,मंडल अध्यक्ष भूरा यादव,मंडल अध्यक्ष कृष्णा यादव,महामंत्री संतोष बडौदे,मंडल उपाध्यक्ष अनिल उइके,अशोक बिशोने,स्यामाजी यादव,स्यामलाल इरपाचे,दिलीप परते, मुन्ना बारस्कर,आशाराम पटेल,सुनील भलावी,संकरलाल चौहान,लवकेश मोरसे,सेवाराम धुर्वे,लिंगा इरपाचे, प्रहलाद बारस्कर,माणिक,कुमरे, केवल सलामे,एवं जनपद पंचायत भीमपुर के अधिकारी कर्मचारी गण समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!