14 मार्च 23 भाटपार रानी देवरिया, अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा

प्रेस विज्ञप्ति
14 मार्च 23 भाटपार रानी देवरिया, अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा,

अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन, एवं खेत मजदूर यूनियन उत्तर प्रदेश, वामपंथी संगठनों के संयुक्त राज्य व्यापी आह्वान पर खेत मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने भाटपार रानी तहसील मुख्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित 12 सूत्रीय मांग पत्र प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत मूल्य 23 परसेंट बढ़ाने के प्रस्ताव को तुरंत वापस लिए जाने, बिजली का बकाया बिल माफ करने और गैस सिलेंडर का दाम हाफ करने, सभी गरीबों का स्वयं सहायता समूह माइक्रोफाइनेंस कंपनियों एवं सूदखोरों से लिए गए सभी कर्ज माफ करने , ग्रामीण गरीबों पर बुलडोजर चलाना तत्काल रोका जाने, जीएस, बंजर, परती में बरसों से बसे गरीबों को पट्टा देकर विनियमितीकरण करने, मनरेगा में 200 दिन का ₹600 मजदूरी लागू करने तथा शहरी गरीबों के लिए रोजगार गारंटी कानून बनाए जाने , प्रदेश में बढ़ते दलित उत्पीड़न पर रोक लगाया जाने व हरिजन उत्पीड़न एक्ट को प्रभावी ढंग से लागू करने, महिलाओं के साथ बलात्कार हत्या एवं दुर्व्यवहार पर रोक लगाया जाए, बलात्कार एवं बर्बर जुर्म के लिए संबंधित जिले के एसपी व डीएम को जिम्मेदार मानते हुए दंडित किया जाए, भिनगारी बाजार थाना खामपार मे स्थित शहाबुद्दीन मंसूरी के मोटरसाइकिल सर्विस की दुकान पर दबंगो द्वारा अवैध कब्जा हटाये जाने और अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने, ग्राम सभा जोगउर थाना भाटपार रानी में उजाड़े गए आठ राजभर परिवारों को पट्टा देने , नगरपंचायत भाटपार रानी स्थित सड़क नंबर 118 के उत्तरी पटरी पर रामध्यान कुशवाहा को नगर पंचायत द्वारा आवंटित आवासी पट्टे पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा तत्काल खाली कराने ,व भवानी छापर थाना श्रीरामपुर निवासी अवध व हरदेव के जमीन से अवैध कब्जा हटाने और पीड़ित परिवार को कब्जा दिलाने ,भाटपार रानी रेलवे स्टेशन पर ग्वालियर बरौनी ,अवध आसाम ,व अम्रपाली ट्रेनो के ठहराव आदि मांगों से संबंधित मांगपत्र उप जिलाधिकारी भाटपार रानी को सौंपा
धरने को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री राम कुशवाहा ने तहसील प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि शहाबुद्दीन मंसूरी की दुकान मे दबंगों द्वारा लगाया गया ताला तत्काल नहीं खुलवाया गया तो अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा व भाकपा माले के कार्यकर्ता भिनगारी बाजार के लिए मार्च करेंगे और ताला तोड़ने का काम करेंगे इस दौरान अगर कोई विवाद होता है तो उसका सारी जिमवारी तहसील प्रशासन की होगी ,
किसान सभा के नेता कॉमरेड साधु शरण ने कहा भाटपार रानी एसडीएम तानाशाही रवैया अपना रहे हैं जनता की समस्याओं को सुनने को ही तैयार नहीं है समस्याओं का निस्तारण क्या करेंगे,
धरने में मुख्य रूप से कॉमरेड छोटेलाल कुशवाहा,कॉमरेड जयप्रकाश यादव, कॉमरेड प्रभुनाथ पासवान, कामरेड चंद्रभान यादव, कामरेड पूनम यादव, कॉमरेड चंद्रभान कुशवाहा, कामरेड रमेश यादव, कॉमरेड राजेंद्र कुशवाहा , कॉमरेड विजय पासवान , कॉमरेड राजेंद्र कुशवाहा, कॉमरेड रविंद्र प्रसाद, कॉमरेड अमीरुद्दीन , कॉमरेड सैला देवी कुशवाहा ,कामरेड नुरुल्लाह, कामरेड देवंती देवी, कामरेड छठिया पासवान, कामरेड सुदामा पासवान, कॉमरेड विद्यावती पासवान, कॉमरेड चिंता पासवान, शहाबुद्दीन मंसूरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!