मदनगुंडी मौजा में राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण में अधिगृहित भूमि पर स्थित मकान को हटाया गया।

Report by –  जयकांत कुमार

मदनगुंडी मौजा में राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण में अधिगृहित भूमि पर स्थित मकान को हटाया गया।

चंदवारा:- चंदवारा प्रखंड के मदनगुंडी मौजा में वैसी संरचना जो राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के चौड़ीकरण में अधिगृहित कर ली गई है, लेकिन विवादित मामला होने के कारण मामले को सिविल कोर्ट कोडरमा में सुनवाई हेतु हस्तांतरित कर दिया गया है ‌। वैसे सभी संरचनाओं को उपायुक्त कोडरमा एवं अनुमंडल पदाधिकारी कोडरमा के निर्देश पर मंगलवार को चंदवारा अंचलाधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल द्वारा चंदवारा थाना पुलिस बल के सहयोग से हटा दिया गया।
विदित हो कि चंदवारा अंचल अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 31 चौड़ीकरण का कार्य मदनगुंडी मौजा को छोड़कर लगभग पूर्ण कर लिया गया है। मदनगुंडी में रैयतों का मुआवजा को लेकर मामला सिविल कोर्ट में लंबित होने के कारण रैयतों द्वारा आपत्ति की जा रही थी ‌ लेकिन चौड़ीकरण कार्य की आवश्यकता को देखते हुए ससमय निर्माण कार्य कराये जाने के विभागीय निर्देश के आलोक में संबंधित रैयतों के सहयोग से अधिगृहित जमीन पर स्थित संरचना को हटा दिया गया।
इस दौरान अंचलाधिकारी राम रतन वर्णवाल, थाना प्रभारी नीतीश कुमार, दिनेश राम, धीरेन्द्र कुमार, मुखिया रामदेव यादव सहित सभी पुलिस बल तैनात रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!