”एक भारत श्रेष्ठ भारत” योजना के तहत गुजरात पुलिस का दल रायगढ़ जिले के भ्रमण पर……

रिपोर्टर by- महेंद्र अग्रवाल R9 भारत ●

”एक भारत श्रेष्ठ भारत” योजना के तहत गुजरात पुलिस का दल रायगढ़ जिले के भ्रमण पर……

● गुजरात पुलिस के 15 सदस्य टीम ने देखा काबरा पहाड़, रामझरना और झारा शिल्पकारी को जाने नजदीक से….. 

रायगढ़ । एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के तहत देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की संस्कृति परंपराओं और प्रथाओं के ज्ञान से राज्यों के बीच समझ और जुड़ाव बढ़ाने के उद्देश्य से एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है । इस कार्यक्रम के अंतर्गत छत्तीसगढ़ को गुजरात से जोड़ा गया है । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेंज की पुलिस टीम गुजरात के बॉर्डर क्षेत्र के भ्रमण पर है । वहीं गुजरात प्रदेश के 4 जिले- वेस्ट कच्छ, ईस्ट कच्छ, बनासकांठा और पाटन जिले के 15 सदस्यों का पुलिस दल छत्तीसगढ़ बिलासपुर रेंज के दौरे पर है ।

टीम के सदस्यों ने बताया कि वे छत्तीसगढ़ दौरे में पिछले 5 दिनों से हैं, वे बिलासपुर के ऐतिहासिक मंदिर रतनपुर का दर्शन कर अपने दौरे को आगे बढ़ाए । यहां आने से पहले चंद्रपुर मंदिर, गोमर्डा अभ्यारण का भ्रमण कर जिले में आए । रायगढ़ जिला पुलिस ने गुजरात पुलिस टीम का स्वागत किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पर चक्रधरनगर की टीम द्वारा उन्हें क्षेत्र का काबरा पहाड़ दिखाया गया तथा माननीय राष्ट्रपति से पुरस्कृत ग्राम एकताल के झारा शिल्पकारों के कलाकृतियों की प्रदर्शनी दिखाई गई जिसके बाद उन्हें कोतरारोड पुलिस द्वारा रामपथ गमन मार्ग के रामझरना लेकर गई । आज दोपहर गुजरात पुलिस का दल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार से उनके कक्ष में सौजन्य भेंट किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार उन्हें बताये कि छत्तीसगढ़ में उन्हें कई सारे खूबसूरत पर्यटन स्थल देखने मिलेंगे । यहां की जनजातीय संस्कृति अद्वितीय, जीवंत और बहुआयामी संस्कृति है । उन्होंने गुजरात के पुलिसकर्मियों से अब तक के छत्तीसगढ़ दौरे का अनुभव पूछे जाने पर गुजरात पुलिस के सदस्यों ने यहां की संस्कृति को अद्भुत और प्रभावित करने वाला बताये तथा छत्तीसगढ़ पुलिस की मेजबानी और अपनेपन वाले व्यवहार से प्रसन्नता जाहिर किए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!