महौल बिगाड़ने के उद्देश्य से पर्चा चिपकाने वाले अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार कर किया खुलासा…

प्रेस नोट, थाना कमला नगर
स्टेट कोऑर्डिनेटर मध्यप्रदेश भोपाल साहिल
MN- 8878420082

थाना कमलानगर पुलिस द्वारा अन्नपूर्णा मंदिर कोटरा में सामाजिक एवं सांप्रदायिक महौल बिगाड़ने के उद्देश्य से पर्चा चिपकाने वाले अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार कर किया खुलासा

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 27/02/2023 को फरियादी केशर सिंह द्वारा असमाजिक तत्व द्वारा मां अन्नपूर्ण मन्दिर में सामाजिक व साम्प्रदायिक माहोत बिगाड़ने के पर्चे चिपकाने के संबंध में लिखित रिपोर्ट किया था कि दिनांक 27/02/2023 को सुबह करीबन 06:30 बजे अन्नपूर्णा मन्दिर में लगे वाटर कूलर में पानी देखने के दौरान मन्दिर के अन्दर वाटर कूलर के पास पहुंचा तो देखा कि वाटर कूलर पर एक आपत्ति जनक पर्चा चिपका हुआ था जिसमें अन्नपूर्णा धाम मन्दिर में लगें वाटर कूलर में पानी पीने के लिए हजरत मुहम्मद या मोहम्मद पैगबंर के धर्म के लोग पानी न पियें और छोटी जात के लोग पानी न पियें। बोतल में पानी न लें अन्यथा कड़ी से कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी। उसके नीचे आदेशानुसार मेरा नाम भाई केसर सिंह ( लालू) लिखा था जिसे मैंने तुरन्त वाटर कूलर से हटा दिया । इसी तरह के और पर्चे मंदिर के गेट पर व दीवार पर भी चिपके हुये थे उसके बाद मन्दिर में लगे कैमरे में सी सी टी व्ही फुटेज देखे गये जिसमें रात्रि करीबन 03:40 बजे एक नकाबपोश व्यक्ति मन्दिर के प्रांगण में घुसकर पर्चे चिपकातें हुए दिखाई दे रहा है की रिपोर्ट पर थाना कमलानगर में अप.क्र. 98/23 धास 153(ए) 505 (2), 505 (3) भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश के पालन मे तथा सहायक पुलिस आयुक्त श्री चंद्रशेखर पांडे के निर्देशन में अज्ञात आरोपी की तलाश में घटना स्थल के आसपास तथा विभिन्न चौराहो के करीब 50 कैमरे चैक करने पर आरोपी की पहचान खुवेन्द्र यादव पिता दयाप्रसाद यादव उम्र 30 साल निवासी ए-121 कमलानगर कोटरा सुल्तानाबाद का होना पाया गया जिसे घर से हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर आरोपी खुवेन्द्र ने बताया कि केशर सिंह के साथ पुराने द्वेषवश उक्त कार्य को अंजाम दिया है।

आरोपी की तलाश पतारसी मे थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल वाजपेयी, उनि मिथलेश भारद्वाज, प्रआर धर्मेन्द्र प्रआर 1621 दिनेश प्रआर.947 मुकेश, प्रआर. 2128 महेश सोनी, आर. पवन तोमर आर. 1960 अनंत सोमवंशी व तकनीकी टीम आर पुष्पेन्द्र भदौरिया .आर. विश्वप्रताप सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।

आरोपी द्वारा घटना के दौरान पहने हुई शर्ट, चेहरे पर बांधा हुआ मफलर एवं एक कंप्यूटर जिस पर आपत्तिजनक पर्चे तैयार किये गये थे को जप्त किया गया है। आरोपी खुवेन्द्र यादव रीजनल रिसर्च लेबोरेटरी में संविदा पर प्रोजेक्ट एसोसिएट के पद पर कार्यरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!