पाटन प्रखंड के आदर्श ग्राम किशनपुर पंचायत के मनिका में 15 परिवार हुए घर से बेघर…

ब्यूरो रिपोर्ट पलामू

पाटन प्रखंड के आदर्श ग्राम किशनपुर पंचायत के मनिका में 15 परिवार हुए घर से बेघर

पाटन प्रखंड के आदर्श ग्राम किशनपुर पंचायत के मनिका में 15 परिवार घर से बेघर हो गए हैं बताते चलें कि आंधी पानी की वजह से इनका घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है दूसरे के घर में शरण लेने को विवश पर कहीं घर मिल नहीं रहा है सूचना मिलते ही आदर्श ग्राम किशनपुर मुखिया सुमन गुप्ता पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची एवं पीड़ित परिवार को आश्वासन दिय की शीघ्र ही आप सबकी घर की स्थिति के बारे में पलामू उपायुक्त महोदय को जानकारी देकर आप सबों की आप सबकी घर दिलवाने का प्रयास करूंगी इस घर में लगभग 15 परिवार रहते थे घर का मुखिया उमेश प्रसाद सोनी दिनेश प्रसाद सोनी एवं रामचंद्र सोनी घर में रखा सारा सामान घर गिरने से खपड़ा मिट्टी में तब्दील हो गया है इन लोगों का रहने का भी अब जगह नहीं बचा किशनपुर पिकेट प्रभारी कुमार नीरज पीड़ित परिवार से मिले एवं भरोसा दिलाया वरीय अधिकारी इसे संज्ञान में लेते हुए पीड़ित परिवार को शीघ्र घर देने का प्रयास करें ताकि पीड़ित परिवार बरसात मौसम आने से पहले घर बना सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!