जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त संवाद एवं विवाद निपटारा (Seva) अभियान अन्तर्गत थाना मोहदा में ग्राम चौपाल आयोजित किया गया ।

संवाददाता-इदरीश विरानी

भीमपुर/आज दिनांक 07.07.2023 को कलेक्टर बैतूल श्री अमनवीर सिंह बैस, पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री सिध्दार्थ चौधरी के निर्देशन जिले में संवाद एवं विवाद निपटान अभियान (Seva) अंतर्गत राजस्व एवं पुलिस द्वारा संयुक्त साप्ताहिक चौपाल का आयोजन ग्राम पंचायत भवल चिल्लौर माता मोहदा में किया गया जिसमें अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री शिवचरण सहित नायब तहसीलदार भीमपुर श्री कार्तिक मौर्य आता प्रभारी निरीक्षक सतीष कुमार अध्यात व राजस्य विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारी / कर्मचारी एवं पंचायतों के आवेदक व अनावेदक लोग उपस्थित रहे जिसमें तहसील भीमपुर के अंतर्गत ग्राम चिल्लौर के भूमि संबंधी विवाद, आपसी विवाद संबंधी फुल 10 शिकायत पास हुई जिसमें से रास्ता संबंधी विवाद की 05 शिकायत खेत संबंधी विवाद की 04 शिकायत एवं आपसी विवाद की 01 शिकायतें कुल 10 शिकायतों का माँग पर राजस्व टीम एवं पुलिस विभाग व्दारा निराकरण किया गया व 10 आवेदनों पर धारा 107 116 (3) जा.फौ. की कार्यवाही कर 22 अनावेदकों के विरुध्द बाउन्ड ओव्हर की कार्यवाही की गयी एवं 03 सीएम हेल्पलाईन का निकाल किया गया तथा 04 जगह ग्राम चिल्लौर में एक ग्राम देंगना में एक एवं ग्राम देसली में दो अतिक्रमण हटाये जाये।

उक्त चौपाल के आयोजन से ग्रामीणों को काफी उत्साह देखा गया जिन्होंने बताया कि इसी तरह के चौपाल के आयोजन हमेशा होते रहना चाहिये जिससे कि ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण मौके पर किया जा सके इसके लिये समस्त ग्राम वासियों ने राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग को शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!