थाना गण्डई 03 शराब तस्कर गिरफ्तार

थाना गण्डई 03 शराब तस्कर गिरफ्तार                                                     66 पाव देसी प्लेन शराब कुल 11.88 बल्क लीटर शराब जप्तआरोपियो को भेजा गया ज्यूडिशियल रिमांड पर

पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन एवम पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खांडे के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक अनिल शर्मा के नेतृत्व में अपराधिक गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में 13.06 2023 को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि दो व्यक्ति पंडरिया तालाब के पास अवैध रूप से अत्यधीक मात्रा में शराब रखकर बिक्री हेतु ग्राहक तलास कर रहे है सूचना पर मौके पर जाकर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किया पंडरिया तालाब के पास शराब बिक्री कर रहे दो व्यक्ति को पकड़ कर पूछताछ किया गया उक्त व्यक्तियो द्वारा अपना नाम (01) याकुब खान पिता लतीफ खॉन उम्र 20 साल (02) रहमान खान पिता रसीद खॉन उम्र 21 साल साकिनान वार्ड क 03 डिहवार चौक पडरिया गंडई थाना गंडई जिला केसीजी का रहने वाला बताया जिसके कब्जे में रखे अलग अलग सफेद एवं नीले रंग के बोरी को चेक किया गया जिसमें दोनो बोरी में पृथक-पृथक 33-33 पौवा देशी प्लेन शराब सील बंद प्रत्येक में 180 एमएल शराब भरी हुई जुमला 11.88 बल्क लीटर शराब कीमती 5280 / रू मिला उक्त दोनो व्यक्तियों के पास शराब रखने व बिक्री करने के संबंध में कोई वैद्य दस्तावेज नहीं होने से उनके कब्जे से क्रमश पृथक पृथक 33-33 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती कुल 5280 रू. को जप्त किया गया आरोपीयों का कृत्य आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अपराध पाये जाने से आरोपी याकुब खान पिता लतीफ खॉन उम्र 20 साल साकिन वार्ड नं 03 डिहवार चौक पंडरिया के विरुद्ध अपराध क्रमांक 160/23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट एवं आरोपी रहमान खान पिता रसीद खॉन उम्र 21 साल साकिनान वार्ड क 03. डिहवार चौक पंडरिया गंडई थाना गंडई जिला केसीजी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 161 / 23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान आरोपी याकुब खान का गवाहो के समक्ष धारा 27 साक्ष्य अधिनियम के अंतर्गत मेंमोरंडम कथन लिया गया जिस पर आरोपी योगेश उर्फ लाला सोरी निवासी वार्ड 02 पडरिया गंडई की संलिप्तता एवं अपराध का दुष्प्रेरण करना पाये जाने से प्रकरण में धारा 42 छत्तीसगढ़ आबकारी एक्ट एवं 109 भादवि0 जोड़ी गई। विवेचना के दौरान आरोपी योगेश उर्फ लाला सोरी पिता गजाधर सोरी उम्र 27 साल साकिन वार्ड क्रमांक 2 गंडई थाना गडई के विरुद्ध अपराध साक्ष्य पाए जाने पर विधिवत् गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में प्रआर सुन्दरूराम चन्द्रवंशी, आरक्षक भूपेन्द्र कौशिक लकेश्वर पटेल, शिशुपाल साहू का सराहनीय योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!