जगेश्वर बिहार से चोरी ट्रैक्टर को झारखंड पुलिस ने किया बरामद, दो गिरफ्तार, जानें हजारीबाग से क्या है कनेक्शन।

मोहम्मद इस्तियाक अहमद ब्यूरो चीफ बोकारो

जगेश्वर बिहार से चोरी ट्रैक्टर को झारखंड पुलिस ने किया बरामद, दो गिरफ्तार, जानें हजारीबाग से क्या है कनेक्शन।

बोकारो जिला के बेरमो बीते रविवार के दिन जगेश्वर बिहार थानाक्षेत्र के मुरपा गांव से चोरी हुए ट्रैक्टर को पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में बोकारो से बरामद कर लिया है. बरामद ट्रैक्टर के साथ पुलिस ने हजारीबाग जिला के बरही थानाक्षेत्र के कोंडरा गांव निवासी पिंटू मल्हार और बिहार के गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र निवासी रामजी कुमार नाम के दो अप्राथमिकी अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है. दोनों अभियुक्तों को तेनुघाट जेल भेज दिया गया है।
चोरी ट्रैक्टर को झारखंड पुलिस ने किया बरामद-
वहीं जानकारी के मुताबिक जगेश्वर बिहार थाना प्रभारी संदीप कृष्णा ने बताया कि जगेश्वर बिहार थाना में दर्ज कांड संख्या 16/23 धारा 379 अ में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है. इस क्रम में ये खुलासा हुआ है कि हजारीबाग जिला के बरही कोडंरा निवासी पिंटु मल्हार और बिहार गया जिला फतेहपुर राजाबीघा निवासी रामजी कुमार ट्रैक्टर चोरी में शामिल थे. पुलिस अधिक्षक के दिशा- निर्देश पर एसआईटी टीम का गठन किया गया है।
मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार-
आपको बताएं कि ट्रैक्टर चोरी में सम्मिलित चोरों को गठित टीम की ओर से बरही और फतेहपुर से पकड़ कर लाया गया है, साथ ही चोरी हुए ट्रैक्टर को भी बरामद कर लिया गया है. पकड़े गए चोरों को तेनुघाट जेल भेज दिया गया. वहीं पुलिस ने ये खुलासा किया है कि दोनों अभियुक्त अंतराज्यीय गिरोह के सदस्य हैं।
यह है पूरा मामला-
बताते चले कि जगेश्वर बिहार थानाक्षेत्र अंतर्गत मुरपा के दुलुटांड़ गांव निवासी शिवनाथ कुमार के ट्रैक्टर को ट्रॉली सहित में बीते 30 जुलाई को चोरों ने चोरी कर लिया गया था. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच के दौरान बिहार के गया जिले से बरामद कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!