कलेक्टर ने ली जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की प्रथम बैठक

कलेक्टर ने ली जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की प्रथम बैठक

बैठक में कुल 96 प्रकरणों में से 95 प्रकरण पाये गये पात्र

खैरागढ़, 07 अगस्त 2023/ कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में कलेक्टर गोपाल वर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की प्रथम बैठक आयोजित की गई । बैठक में कुल 96 प्रकरणों में से 95 प्रकरण पात्र पाये गये।

वन अधिकार प्रकरणों पर चर्चा कर लिया गया निर्णय
बैठक में कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देशन में अनुसूचित जनजाति और अन्य पंरपरागत वन निवासी ( वन अधिकारों की मान्यता ) नियम 2007 के तहत जिला अंतर्गत परिवारिक भरण पोषण जीवकोपार्जण एवं निस्तारी हेतु ग्राम सभा एवं उपखण्ड स्तरीय समिति/अनुविभागीय अधिकारी अनुविभाग गंडई – छुईखदान द्वारा अनुमोदित व्यक्तिगत वन अधिकार मान्यता प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा की गई । जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक में कुल 96 प्रकरणों पर विचार किया गया जिसमें 01 प्रकरण अपात्र एवं 95 प्रकरण पात्र पाये गये। पात्र पाये गये पक्ररणों में जिला स्तरीय समिति द्वारा व्यक्तिगत वन अधिकार मान्यता पत्र प्रदाय करने की अनुशंसा की गई।
उक्त बैठक में जनप्रतिनिधि जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू, ममता राजेश पाल एवं निर्मला विजय वर्मा सहित जिला प्रशासन की ओर से वनमण्डलाधिकारी पुष्पलता टंडन, सहायक आयुक्त आर.एस. टंडन एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!