शातिर नकबजन को हनुमानगंज पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

प्रेस नोट—थाना हनुमानगंज, भोपाल
स्टेट कोऑर्डिनेटर साहिल
MN 8878420082

शातिर नकबजन को हनुमानगंज पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

आरोपी से टीवीएस स्कूटी बरामद

भोपाल शहर में सम्पत्ति संबंधी आपराधो पर नियंत्रण रखने तथा मुखबिर तंत्र विकसित कर शत प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित

करने पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल श्री हरिनारायण चारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा भोपाल पुलिस को निर्देशित किया गया है।

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन – 03 भोपाल श्री रियाज इकबाल, अति. पुलिस उपायुक्त जोन-03 व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग हनुमानगंज श्री राकेश सिंह बघेल के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी थाना हनुमानगंज निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया द्वारा टीम टीम गठित कर नकबजन को ईटखेडी क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता पाई हैं।

घटना का संक्षिप्त विवरणः –दिनांक 11.08.23 को फरियादी दीपक कुमार संघानी निवासी शाहजहांनाबाद भोपाल ने रिपोर्ट किया कि कबाडखाना रोड अपनी कुकर हाउस वर्तन दुकान पर दिनांक 10/08/2023 को रात 09.30 बजे ताला लगाकर अपने घर चला गया था दिनांक 11/08/2023 के सुबह 11.00 बजे जब मैं अपनी दुकान पर आया तो जिस शटर के अंदर बने रूम में पुराने वर्तन रखे हुए थे उसका ताला टूटा हुआ था मैंने अंदर जा कर देखा तो सामान विखरा पडा था कोई अज्ञात चोर रात में मेरी दुकान के शटर का ताला तोडकर अंदर प्रवेश कर चोरी करने का प्रयास किया है । कि रिपोट पर थाना हनुमानगंज मे अप.क्र. 585/23 धारा 457,380,511 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

पुलिस कार्यवाही का विवरण – मामले में तकनीकी साक्ष्यो एवम मुखबिर सूचना के आधार पर अज्ञात आरोपी की पहचान सुनिश्चित करते हुए आरोपी प्रीतम सिहं विश्वकर्मा पिता बृजमोहन उर्फ बृजलाल उम्र 35 साल निवासी ग्राम खामखेड़ा थाना ईटखेड़ी भोपाल को थाना हनुमानगंज पुलिस टीम द्वारा ईटखेडी से पुलिस अभिरक्षा मे लेकर सघनता से पूछताछ की गई पूछताछ पर आरोपी ने कबाडखाना रोड कुकर हाउस वर्तन दुकान मे घटना घटित करना बताते हुए थाना क्षेत्र से टीवीएस स्कूटी चोरी करना बताया मामले मे आरोपी प्रीतम सिंह विश्वकर्मा से घटना मे प्रयुक्त आलाजरर तथा अप.क्र.584/23 धारा 379 भादवि. मे चोरी गई टीवीएस स्कूटी पेप कीमती 50,000 रूपये का मशरूका बरामद किया गया है

गिरफ्तार आरोपी का विवरणः- प्रीतम सिहं विश्वकर्मा पिता बृजमोहन उर्फ बृजलाल उम्र 35 साल निवासी ग्राम खामखेड़ा थाना ईटखेड़ी भोपाल

भूमिका- वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया, उनि. अरविन्द जाट, सउनि. अजय यादव,प्र.आर.314 प्रवीण सिंह ठाकुर,प्र.आर.2965 राजेन्द्र बामनिया , आर.2077 आकाश श्रीवास्तव की सराहनीय भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!