एन. सी. अकादमी जोगउर भाटपार रानी, देवरिया REsult

एन. सी. अकादमी जोगउर भाटपार रानी, देवरिया, के आयुष्मान दुबे ने हाई स्कूल के उत्तर प्रदेश बोर्ड के एग्जाम में 93.5% मार्क्स लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया


आज जैसे ही उत्तर प्रदेश बोर्ड के परिणाम आये बच्चों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई एन. सी. एकादमी मे हाई स्कूल मे पढ़ रहे सभी बच्चों के अच्छे नम्बरों से पास होना विद्यालय के लिए गर्व की बात रही है। शत प्रतिशत रिजल्ट होना यह दर्शाता है कि भाटपार तहसील में एक मात्र ऐसा विद्यालय कि जो हर साल बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए एक नया आयाम रच रहा है। विद्यालय के बच्चों में खुशी की लहर है वहीं दूसरी तरफ बच्चों के माता-पिता का कहना है कि विद्यालय में बच्चों की सर्वांगीण विकास कराया जाता है शहरी कोलाहल से दूर कम फीस में बच्चों को बेहतर शिक्षा दिया जाता है। अच्छे अंक हासिल करके बच्चों में विद्यालय के प्रति सकारात्मक ऊर्जा भरने का कार्य किया जा रहा है। जोगउर हाय स्कूल में टॉप करने वाले बच्चों के नाम कुछ इस प्रकार हैं ।
1- आयुष्मान दुबे-93.5%
2- तमन्ना यादव-90 %
3-ज्योति गुप्ता-87%
4-साक्षी पांडे- 84%
प्रधानाध्यापक-शेषनाथ चतुर्वेदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!