भाकपा(माले) की आरा संसदीय चुनाव समिति की बैठक सम्पन्न

भाकपा(माले) की आरा संसदीय चुनाव समिति की बैठक सम्पन्न
भाजपा नेताओं के नफरती बयानों और अमर्यादित टिप्पणियों पर रोक लगे

आरा, 22 अप्रैल 2024

भाकपा(माले) की आरा संसदीय क्षेत्र स्तरीय चुनाव संचालन समिति की बैठक आज आरा में सम्पन्न हुई। बैठक में पार्टी के राज्य सचिव कुणाल, वरिष्ठ माले नेता और पार्टी पोलित ब्यूरो सदस्य का. स्वदेश भट्टाचार्य, रामजी राय, रवि राय और मीना तिवारी के साथ ही जिला सचिव जवाहरलाल सिंह, केंद्रीय कमेटी सदस्य सन्तोष सहर, राजू यादव, अभ्युदय पूर्व विधायक चंद्रदीप सिंह, संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी सुदामा प्रसाद व अगिआंव विधान सभा क्षेत्र के उम्मीदवार शिवप्रकाश रंजन ने हिस्सा लिया।

बैठक में अबतक हुई चुनाव तैयारियों का जायजा लेते हुए इसे सन्तोषप्रद बताया गया और आनेवाले दिनों में पंचायत, गांव व बूथ स्तर की तैयारी पर जोर देने का निर्णय लिया गया।

भाकपा(माले) जिला सचिव जवाहरलाल सिंह ने बताया कि पिछले दिनों इंडिया गठबंधन के कन्वेशन में तमाम दलों – भाकपा(माले), राजद, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, वीआइपी, भाकपा व माकपा के साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों व वरिष्ठ नागरिकों ने शिरकत की है।

उन्होंने बताया कि इस बीच भाकपा(माले) प्रत्याशियों ने अपने चुनाव क्षेत्र में सघन जनसम्पर्क व जन संवाद कार्यक्रम चलाया है। इन कार्यक्रमों में भारी तादाद में किसान-मजदूरों, छात्र-नौजवानों, महिलाओं, दुकानदारों और व्यवसाइयों ने शिरकत की। उनको समाज के हर हिस्से का व्यापक समर्थन मिल रहा है।

इस बैठक में आनेवाले दिनों में प्रचार अभियान को तेज करते हुए महिलाओं व युवाओं के बीच प्रचार तेज करने और विभिन्न सामाजिक समूहों को संगठित करने की कार्ययोजना बनाई है।
भाकपा(माले) राज्य सचिव कुणाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पहले चरण के चुनाव में इंडिया गठबंधन के पक्ष में उत्साहजनक मतदान की खबर है। इससे बौखलाई भाजपा व नरेंद्र मोदी चुनाव में धर्म आधारित ध्रुवीकरण करने की साजिश में लग गए हैं। नरेंद्र मोदी समेत अन्य भाजपा नेता नफरती बयानों और अमर्यादित टिप्पणियों का सहारा ले रहे है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को इस पर लगाम लगाना होगा।

बैठक में कामरेड कयामुद्दीन अंसारी, इंदु देवी और सबीर कुमार तथा विभिन्न प्रखंडों के पार्टी सचिव भी शामिल रहे।

चन्दन कुमार
मीडिया प्रभारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!