भरतपुर 9 अगस्त
दहेज हत्या के मामले में आरोपी पति गिरफ्तार
भरतपुर. जिले की हलैना थाना पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी बृजेन्द्र ने बताया कि 14 जुलाई 2024 को गांव बहुतकलां का बास (अलवर) निवासी हरीसिंह पुत्र पूरन ने गांव नैवाडा थाना हलैना निवासी अपनी पुत्री के सुसरालजनों के विरूद्ध उसकी पुत्री रिंकी को दहेज के लिये मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडित करने से परेशान होकर उसकी पुत्री द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने का एक मामला थाना हलैना में पंजीवद्व कराया था। उक्त मामले में शुक्रवार को थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी पति विष्णु कुमार उर्फ हण्डू पुत्र चरन उर्फ चरनसिंह जाति जाटव उम्र 21 साल निवासी नैवाडा थाना हलैना को गिरफ्तार किया गया है।।
भरतपुर से हेमंत दुबे