तेज आंधी से जैतपुर गांव में नुकसान, बड़ा हादसा टला
राजाखेड़ा उपखंड के जैतपुर गांव स्थित छतरीपुरा में शुक्रवार शाम अचानक आई तेज आंधी ने भारी तबाही मचा दी,आंधी के चलते गांव निवासी कप्तान सिंह गुर्जर के बाड़े की दीवार भरभराकर गिर गई और उसके साथ लगे टीन शेड भी तेज हवा में उखड़कर गिर पड़े। इस घटना में बड़ी जनहानि तो टल गई, लेकिन संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है।
घटना के समय क्षेत्र में तेज हवा और धूलभरी आंधी चल रही थी, जिससे आसपास के लोगों में भी दहशत फैल गई। गनीमत रही कि हादसे के समय बाड़े में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
पीड़ित कप्तान सिंह गुर्जर और ग्रामीणों का कहना है कि इस प्रकार की घटनाओं से जान-माल को बड़ा खतरा रहता है, इसलिए प्रशासन को चाहिए कि प्रभावित परिवार को शीघ्र सहायता और मुआवजा उपलब्ध कराया जाए। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा