5 वर्षीय नाबालिग बच्ची से हुए बलात्कार के दोषी को फांसी देने की रखी मांग

तहसील संवाददाता शाकिर मंसूरी
मोबाइल नंबर 7999509427
लोकेशन – चौरई
जिला- छिंदवाड़ा

ब्लाक कांग्रेस एवं युवक कांग्रेस ने महामहिम राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन।

5 वर्षीय नाबालिग बच्ची से हुए बलात्कार के दोषी को फांसी देने की रखी मांग।

भाजपा की शिवराज सरकार में महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार पर कानून व्यवस्था चाक-चौबंद करने की रखी मांग।

दुष्कर्म की घटना से आक्रोशित कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का फूंका पुतला।

चौरई- शनिवार को ब्लॉक कांग्रेस एवं ब्लॉक युवक कांग्रेस चौरई के तत्वाधान में माननीय विधायक चौधरी सुजीत सिंह एवं कांग्रेस पार्टी के समस्त अनुषांगिक संगठनों के वरिष्ठ एवं युवा पदाधिकारियों की विशेष उपस्थिति में मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल के नाम थाना प्रभारी चौरई को ज्ञापन सौंपते हुए मांग रखी कि गतदिवस छिंदवाड़ा के चार फाटक में 5 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म से समाज के प्रत्येक नागरिक के भीतर भारी आक्रोश है जिसके आरोपी की संपत्ति को कुर्क की जाकर एवं बुलडोजर चलाकर उसे फांसी की सजा देने की मांग रखी। एक तरफ भाजपा सरकार के शिवराज सिंह चौहान महिला सुरक्षा की बात करते हैं वही महिला उत्पीड़न और अत्याचार में प्रदेश देश में नंबर वन हो है महिलाओं पर रोजाना अत्याचार बढ़ते ही जा रहे हैं। जिसका कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करती है साथ ही शिवराज सरकार में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के द्वारा नगर के मालानी चौक में प्रशासन एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का फूंका पुतला।

इस अवसर पर- माननीय विधायक चौधरी सुजीत सिंह, ईश्वर सिंह चौधरी, तीरथ सिंह ठाकुर, ऋषि पटेल, प्रमेंद्र बंटी साहू, बिंदुमती रघुवंशी, ममता चौधरी, अंकित पांडे, श्रीकांत साहू, हर्ष विश्वकर्मा, आनंद पटेल, परसराम वर्मा, धीरज खंडेलवाल, कपिल वर्मा, आशीष वर्मा, सादिक अली मीर, रॉबी सिंह ठाकुर, अनमोल चौधरी, कन्हैया वर्मा, राजेंद्र जंघेला, सचिन वर्मा, अविनाश शर्मा, अरविंद दहिया, संतोष ठाकुर, विक्रम वर्मा, सावन पटेल, गुरुराज, विनी सक्सेना, भगत रघुवंशी, धनंजय दुबे, अनवर भाई जान, अमिताभ गोलू राऊत, महेंद्र डेहरिया, दुर्गा प्रसाद वर्मा, योगेश रघुवंशी, श्यामलाल नामदेव, शहीद मंसूरी, जमाल मंसूरी, मनोज वर्मा, नेवालाल डेहरिया, रामप्रसाद वर्मा, बद्री पटेल, दीपक वर्मा, करण वर्मा, सुखराम साहू कमल उइके, सुजीत विश्वकर्मा, कन्हैया कहार, पंकज वर्मा महेश वर्मा प्रवीण वर्मा, अंकित वर्मा, अभिषेक वर्मा विनय पटेल, सुभाष विश्वकर्मा, सूरज साहू, अजय नायक सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के समस्त अनुषांगिक संगठनों के वरिष्ठ एवं युवा पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!