आईपीएस( विकास वैभव) के जन्म दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

मै सौ साल जीयु या ना जीयु लेकिन सौ बार रक़्तदाँन जरूर करूँगा,आप है ईश्वर की अमूल्य कृति,

रक्तदान करने की सदैव रखिए प्रवृत्ति।इसी विचार के साथ मानवता के हित में रक्तदान हेतु जन्म दिवस के अवसर पर अस्तित्व और लेट्स इंसपायर के संयुक्त तत्वाधान में माँ ब्लड बैंक के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर व रक्तदाता सह सम्मान समारोह का आयोजन किया। शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में आई पी एस विकास वैभव सर ने किया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया। और अतिथियों का स्वागत प्रतीक चिन्ह देकर किया गया। तत्पश्चात रक्तदान शिविर मे किशन कुमार, शिव गौरव, अभिषेक तिवारी, पीयूष कुमार, अभिनव कुमार, आलोक कुमार सहित बहुत सारे कै रक्त वीरों ने रक्तदान किए।

इस अवसर पर अस्तित्व से राजू मिश्रा ने कहा कि यह रक्तदान शिविर हमारे देश के युवाओं की एक नई सोच को दर्शाती है जो यह सोच रखते हैं कि अरे देश के लिए कुछ किया जाए अगर हमारे देश के प्रति एक युवा इस प्रकार सोच उसके साथ आगे यह तो हम बहुत जल्दी रक्तदान की कमी से होने वाली मृत्यु पर रोक लगा सकते हैं। मुकेश हिसारियां ने कहा कि युआओ को भगत सिंह के जीवन से सीखना चाहिए और उनके विचारों को समझना चाहिए।

 

रक़्तदाँन शिविर में सदस्यों द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर किया गया सम्मानित सामंत कुमार

कार्यक्रम में आगत अतिथियों के स्वागत के लिए अस्तित्व के सदस्यों द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर किया गया। तत्पश्चात रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले रक़्त वीर को अंग वस्त्र, तुलसी का पौधा और माँ वैष्णो देवी के प्रतिक चिन्ह भेट किया गया

 

युवाओं को इसमें आगे आना चाहिए _ जर्नल आशीष दुबे

इस अवसर पर पर बाबा जॉर्नल आशीष दुबे ने कहा कि के सम्मान में आयोजित रक्तदान शिविर हमारे देश के युवाओं की इतना ही सोच को दर्शाती है। जो यह सोच रखते हैं कि अपने देश के लिए कुछ किया जाए हमारे देश का प्रत्येक युवा इस सोच के साथ आगे बढ़े तो हम बहुत जल्द रक्तदान की कमी से होने वाले मृत्यु पर लगाम लगा सकते हैं। नम्रता ने कहा कि युवाओं को भगत सिंह के जीवन से सीख लेनी चाहिए और उनके विचारों को समझना चाहिए। स्वीटी ने कहा कि रक्तदान कर लोगों का जीवन बचाना सबसे बड़ा पुण्य का काम होता है।

 

देश की प्रगति के लिए अपना योगदान सुनिश्चित करें संजीव कुमार

संस्था के संजीव ने बताया की जंमदिवस् के उपलक्ष्य मे आयोजित किया गया यह रक्तदान शिविर हम सभी यह संदेश देना। शम्मी मुख्य रूप से अस्तित्व के सदस्य बाबू भाई,गौतम् दत्ता संजीव कुमार,स्वीटी सिन्हा ,किशन,,सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

 

रक़्तदाँन सर्वोपरि काम है महिलाओं को भी आगे आना चाहिए _ स्वीटी कुमारी

रक्तदान सर्वोपरि काम है इसमें सभी को आगे आना चाहिए और अभी तो महिलाओं को भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। आज हर क्षेत्र में बेहतर कर रही हैं दूसरों की जान बचाने के लिए रक्तदान करना बेहद जरूरी है। यह बात राजु मिश्रा ने कही । आपको आंतरिक बुलंदी मिलती है, मन हमेशा खुश रहता है,सामाजिक भावना जागरुक होती है।

 

सामाजिक गतिविधियों में हर मानव को बढ़ चढ़ के हिस्सा लेना चाहिए _ सामंत कुमार

रक्तदान करने के बाद प्रांशु ने कहा कि सामाजिक गतिविधियों में हर बुद्धिजीवी को आगे रहना चाहिए। इसमें सामाजिक दिशा मिलती है। रक्तदान भी एक सामाजिक कार्य है।

और चौथा बार रक्तदान कर काफी अच्छा अनुभूति हो रही है। इंसान को जीवन में रक्तदान करना चाहिए।

वही नम्रता का कहना हैं कि रक़्तदाँन हमारे जीवन के लिए भी जरुरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!