पांडू पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान

Riport By-अनिल शर्मा

झारखण्ड पलामू :- जिले के पांडू प्रखंड अंतर्गत कुटमु मोड़ पर मंगलवार के दिन सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस वाहन चेकिंग अभियान के तहत दो पहिया, चार पहिया, गाड़ी की डिक्की खोल कर भी जांच की गई. इस वाहन चेकिंग अभियान के नेतृत्व कर रहे एएसआई सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कोई भी व्यक्ति दो पहिया वाहन लेकर घर से निकलते समय हेलमेट लगाकर निकले एंव ड्राइवरी लाइसेंस और गाड़ी का पेपर अपने साथ रख लें.

इन दिनों हर चौक- चौराहों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. बिना हेलमेट, ड्राइवरी लाइसेंस या बिना गाड़ी के पेपर के पकड़े जाने पर तत्काल चालान कर दिया जाएगा एवं सरकारी गाइडलाइन के अनुसार कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है. आगे श्री सिंह ने चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने की बात कही है. मौके पर हवलदार अशोक कुमार सिंह, सिपाही अमरनाथ दीक्षित, सुनील राय, अभिमन्यु सिंह, मनोरंजन, राकेश के साथ-साथ कई लोग उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!