राजस्थान में कांग्रेस का गुंडाराज का बोलबाला :-श्रवण कुमार वर्मा

REPORT BY – वीरेंद्र सविता धौलपुर से खबर

 

धौलपुर विधानसभा की जनाक्रोश यात्रा मध्य प्रदेश के बॉर्डर से लगे चंबल तट के किनारे बाबू महाराज के थान वसई नीम से प्रारंभ हुई यात्रा का शुभारंभ जयपुर से आए हुए रथ का विधि विधान पूर्वक पूजन करके जिला अध्यक्ष सरवन कुमार वर्मा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष एवं धौलपुर विधानसभा प्रभारी महेंद्र सिंह जाटव जिला संयोजक किशन चंद शर्मा, जिला आक्रोश यात्रा के सह संयोजक जयवीर पोसवाल एवं डॉ. मनोज शर्मा और विधानसभा संयोजक पंडित बिश्मभर दयाल शर्मा द्वारा झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सरवन कुमार वर्मा ने कहा कि कुशासन और गुंडाराज राजस्थान में कायम है 10 तक गिनती गिन कर किसानों का कर्जा माफ करने वाली सरकार के मुखिया राहुल गांधी किस मुंह से राजस्थान में आ रहे हैं जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी और किसी वर्ग को ऐसा नही छोडा चाहे वो महिला वर्ग हो चाहे व्यापारी विधार्थी जिसको पीड़ित नही किया हो हर तरफ भ्रस्टाचार और कुशासन पनप रहा है किशन चंद शर्मा ने कहा कि इस यात्रा से लोग अपनी पीड़ा शिकायत पर टिका के माध्यम से बताएंगे और हम उनका निवारण करेंगे विधानसभा संयोजक विशंभर दयाल शर्मा ने बताया कि यह यात्रा बसई नीम, मोरीली, सहरोन होते हुए शुरू होकर शाम कोटरा में विश्राम करेगी और रात्रि चौपाल होगी फिर दूसरे दिन यात्रा आगे अपने गंतव्य स्थान पर जाएगी इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष नगर परिषद कुकू शर्मा, सत्येंद्र पाराशर, मंडल अध्यक्ष मुस्ताक कुरेशी, विशाल सिंघल, कार्यालय मंत्री नंदकिशोर शुक्ला, जिला मीडिया प्रभारी मुकेश सक्सेना, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा भूपेंद्र घुरैया, नमो एडवांस टीम सयोजक विनय परमार, ओबीसी मोर्चा के प्रभारी बहादुर जाट, जिला मंत्री विनय परमार, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष सगीर खान, अशोक पचौरी, मुकेश कुलश्रेष्ठ, रितेश सक्सेना, देवेश कुमार, इंदर लाल कोली, राधेश्याम शर्मा, मुकेश गुर्जर, राजकुमार त्यागी, सोनू त्रिवेदी, विस्तारक पवन चौधरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे
रिपोर्टर
वीरेंद्र सविता धौलपुर राज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!