बोकारो जिला बेरमो अनुमंडल अंतर्गत चाँदरपुरा परखंड के टेलो पूर्वी पंचायत मै द्रुसती आई किलिनिक के बेनर तले एक केम्प लगया गया

REPORT BY-मो. इस्तियाक अहमद

 

जिनमे से बताया गया की दृष्टि आई क्लिनिक मै, आँखो से ढूंढला दिखाई देता हो, नजदीक या दूर की वस्तु न दिखाई देता हो , मोटा चस्मा पहनना पड़ता है वेसे सभी महिलाओ एवम पुरुसो को aakh की जाच करानी हो या , मोतियाबिंद का ओप्रेशन काराना हो, आँखो से पानी आना, खुजली होना , लाल होना , दर्द करना वेसे मरीज अपना aakh जाच करवा सकते है बिना ताका के आधुनिक मशीनों के दुवारा मोतियाबिंद ओप्रेशन सहलेंस partyaaropan क्या जाता हैं!

यहाँ तक की घर से ले जाना ले आना हॉस्पिटल मै भर्ती करना किसी भी तरीका से 1 रुपय्या भी नही लिया जाता हैं, सिर्फ आधार कार्ड , या रासन कार्ड व पहचान पत्र साथ मै लाने से बताते चले की मुख्या श्री संकर कुमार महतो ने पंचायत सचीवालैय मै मोतिया बिंद का शिविर लगाया गया जिसमे मुख्य रूप से टेलो पूर्वी पंचायत के मुख्या संकर कुमार महतो उपस्थितिक रहे कुल 53 लोगो को देखा गया ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!