स्टैंडप कॉमेडियन अरविन्द श्रीवास्तव ने लॉन्च की अपनी कॉमेडी बुक “Fun विधान”

लखनऊ के स्टैंडप कॉमेडियन अरविन्द श्रीवास्तव ने लॉन्च की अपनी कॉमेडी बुक “Fun विधान”

 

 

वो कहते हैं ना कि हंसी और खुशी से जिंदगी और भी आसान और यादगार बन जाती है। जिंदगी में हंसना उतना ही जरूरी है जितना सांस लेना, ऐसा मानना है लखनऊ के रहने वाले अरविंद श्रीवास्तव ऊर्फ फनकार का जोकि पेशे से एक हिंदी कंटेंट राइटर, कॉमेडी कंटेंट क्रिएटर और एक स्टैंडअप कॉमेडियन है।


लोगों को हंसाने के उद्देश्य से ही अरविंद श्रीवास्तव ने अपनी पहली पुस्तक (Fun-विधान) लॉन्च की है। जोकि कुछ दिनों में ही अमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध हो जायेगी। ये किताब एक प्रकार से देसी कॉमेडी पर आधारित है जिसमें कई टॉपिक्स हैं, रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े कई किस्से हैं व व्यंग्य के आधार पर मुद्दों को कॉमेडी के साथ जोड़कर प्रस्तुत किया गया है।


खास बात ये है कि लेखक ने वर्तमान समय के अनुसार इस किताब को लिखा है। आज पाठकों की किताब पढ़ने की रुचि को ध्यान में रखकर ही कम शब्दों में अधिक से अधिक टॉपिक को कवर करने का प्रयास किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!