लावालौंग: प्रखंड के अंतर्गत मंधनिया पंचायत सचिवालय में परिसर में बुधवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता बीडीओ सह सीओ अमित कुमार तथा पंचायत के मुखिया शान्ति देवी दीप ज्वलित तथा फीता काट कर संयुक्त रूप से किया । कार्यक्रम में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में बीडीओ अमित कुमार ने जी ने ग्रामीणो की सुविधा के लिए लगाये गये शिविर मे सभी स्टॉलो का निरीक्षण कर कर्मियो को कई आवश्यक निर्देश दिया।कार्यक्रम में शामिल लोगो को सरकार के द्वारा चलाये जा रहे, जनकल्याणकारी योजनाओ तथा उससे होने वाले लाभो तथा लाभपाने वाले लाभुको के बारे में विस्तार से लोगों को बताए ।मौके पर ग्रामीणो का अनेको समस्याओ का इन स्पाट समाधान किया गया।शिविर में स्वास्थय विभाग, मनरेगा, जेएसएलपीएस, गव्य विकास, भूमि सुधार, सामाजिक सुरक्षा, बाल बिकास,आधार कार्ड,राशन कार्ड ,ग्रामीण बैंक ,बैंक ऑफ इंडिया,बाल बिकास, सहित कई स्टॉल लगाये गये थे।स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगाये गये स्टॉल मे वैक्सीनेशन, कोविड टेस्ट ,जेनरल ओपीडी तहत कई लोगो का मौके पर समाधान किया गया। समाचार लिखे जाने तक सभी पदाधिकारी अपने अपने कार्य में लिप्त थे,
मो0 साजिद, लावालौंग