Location:Pratappur,Chatra
By:Kr Chandan
Anchor: चतरा जिले के प्रतापपुर में एक बार फिर दहेज की भेट चढ़ी बेटी।मामला बभने के गुरीया से जहा पति ने दहेज की लालच में अपनी पत्नी की हत्या कर डाला।दरअसल पूरा मामला यह है कि राहुल भारती पिता दुल भारती के बेटे की शादी समुंद्री देवी पिता शिवनंदन भारती के साथ पिछले छः महीने पहले दोनो की शादी हुई थी। और फिर शादी बाद से लगातार राहुल भारती अपनी पत्नी से दहेज में बाइक मांगने लगा लेकिन वेवश व लचार सुमिंद्रा कहा से अपने पति को दहेज में बाइक दे पाती इस बात को लेकर राहुल भारती रोज बाइक के लिए अपनी पत्नी सुमिंद्रा देवी को लगातार पड़ताडन करता था।और जब इस बात की जानकारी सुमिंद्रा ने अपने परिजनों से बताया तो उसके परिजनों ने बाइक देने से साफ इंकार कर दिया।जिसके बाद उसके पति ने मंगलवार की रात सुमिंद्रा की हत्या कर दिया। जिसके बाद पुलिस को सूचना मिलने पर प्रतापपुर थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया गया। जिसके बाद सुमिंद्रा की परिजनों ने थाने में मामला दर्ज कराया और फिर कांड संख्या 224/21 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया