समाज को नशामुक्त करने के लिए जीविका दीदियों ने प्रखण्ड में निकाली जनजागरूकता रैली, शपथ ली।

मझौलिया पश्चिम चंपारण संवाददाता मनीष कुमार की रिपोर्ट।
प्रखण्ड के सभी ग्राम पंचायतों में जीविका दीदियों द्वारा नशामुक्ति के अभियान को सफल बनाने के लिए निकली जनजागरूकता रैली। प्रखंड के सभी संकुल संघ एवं ग्राम संगठन के द्वारा बड़ी संख्या में हिस्सा लेते हुए इस अभियान को सफल बनाने में अहम योगदान दिया।

दीदियों के जुबान पर नशामुक्ति का नारा गूंज रहे थे एवं हाथ मे नशामुक्ति के बैनर एवं तख्ती लहरा रही थी। जीविका दीदियों ने अपने समाज को समझाने के लिए गली-गली, द्वार-द्वार भ्रमण किया। कार्यक्रम की देखरेख क्षेत्रीय समन्यवक कर्णावती कुमारी, विवेक कुमार चौबे एवं संजीत कुमार के द्वारा किया गया। सभी संकुल संघ एवं ग्राम संगठन में नशामुक्ति के अभियान के बारे में चर्चा करने हुए कहा गया कि हर महिला का इस अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण स्थान है।

सरकार ने जीविका दीदियों पर भरोसा करते हुए नशामुक्त प्रदेश बनाया है। लोगो तक इस संदेश को पहुंचाकर इस अभियान को सफल बनाना है। सरकार के स्तर से जारी टोलफ्री नंबर 18003456268 को सभी से साझा किया गया। जीविका के प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक सुजीत कुमार के द्वारा कहा गया कि जीविका दीदी नशामुक्त समाज का निर्माण करने में अहम भूमिका निभा रही है। दीदी मेहंदी प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता के द्वारा भी इसे जनजागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर जीविका के सामुदायिक समन्वयक विकाश कुमार, प्रियंवदा, रवि कुमार, शुशील कुमार संकुल संघ के प्रतिनिधि ललिता देवी, मेहरून नशा, नूरजहां खातून आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!