भरतनाट्यम् की राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन

इटारसी


आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में दिनांक 13.09.2022 को सांस्कृतिक समिति एवं स्पिक मैके के सयुक्त तत्वावधान में भरतनाट्यम् की राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे एवं शास्त्रीय नृत्यांगना पद्म गीता चन्द्रन, नगर पालिका में विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, महाविद्यालय के विधायक प्रतिनिधि दीपक अठोत्रा एवं महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.राकेश मेहता के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष द्वीपप्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण के द्वारा किया गया। स्वागत उद्बोधन प्राचार्य डॉ.राकेश मेहता द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने भरतनाट्यम् शब्द का विश्लेषण करते हुए कहा कि ” भ ” का अर्थ ‘ भाव ‘, ‘र’ का तात्पर्य ‘ राग ‘ तथा ‘त ‘ का अर्थ ‘ ताल ‘ और ‘ नाट्य ‘ का ‘ अर्थ’ अभिनय से है। मुख्य अतिथि पंकज चौरे ने पद्म गीता चन्द्रन का अभिनदंन करते हुए कहा कि आपकी प्रस्तुति से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास होगा तथा वे भारतीय संस्कृति के कला पक्ष से परिचित होगें। उन्होने विद्यार्थियों से एक-एक पौधा लगाने एवं उनका संरक्षण करने का भी अह्वान किया।
प्रारंभ में शास्त्रीय नृत्यांगना पद्मश्री गीता चन्द्रन पुष्पाजंलि अर्पित करते हुए वन्देमातरम् गीत पर नृत्य प्रस्त त किया तत्पश्चात् मीरा बाई के भजन ” वृन्दावन की कुंज गली में ” भजन पर कृष्णमय भक्ति का रस घोलते हुए दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। उन्होंने कहा कि नृत्य एवं संगीत में निरन्तर अभ्यास की आवश्यकता होती है। नृत्य के विभिन्न चरणों को अपनी शिष्या के सहयोग से विद्यार्थियों को समझाने का प्रयास किया और कहा कि इस महाविद्यालय के विद्यार्थी सहृदय श्रोता है मंच का संचालन एवं आभार प्राध्यापक डॉ. संतोष अहिरवार ने किया l

R9. भारत जिला ब्यूरो नर्मदापुरम योगेश राजभर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!