अंतर महाविद्यालय वॉलीवाल प्रतियोगिता में आरसीएस कॉलेज मंझौल बनी विजेता

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के 50वीं वर्षगांठ पर आरसीएस मंझौल में अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल पुरुष वर्ग के तीन दिवसीय प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया। फाइनल मुकाबला आरबीएस कॉलेज तीयाई एवं आरसीएस कॉलेज मंझौल के बीच खेला गया जिसमें रोमांचक मुकाबले में आरसीएस कॉलेज मंझौल की टीम ने 5 सेट के मुकाबले में 3-1 आरबीएस कॉलेज तीआई हराकर को हराकर विजेता बनी । विजेता एवं उपविजेता टीम को आरसीएस कॉलेज मंझौल के प्रधानाचार्य डॉ अवधेश सिंह एवं अंग्रेजी विभागाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने पुरस्कार दिया ।


खेल को देखने के लिए सैकड़ों दर्शकों की भीड़ जुटी रही ।

इस दौरान आरसीएस कालेज मंझौल के प्रिंसिपल डा अवधेश सिंह , सीनेट सदस्य विजय कुमार, डा विजय पासवान , प्रो रविकांत आनन्द, डा वंदना आदि मौजूद थे। वहीं प्रतियोगिता में रेफरी राजेश कुमार सिंह , दिलीप कुमार, अनिल कुमार चयनकर्ता मृगेंद्र चौधरी,दंगल कुमार सिंह,अमिय अभिलाष दत्त, राजर्षि कुमार मौजूद थे। प्रतियोगिता के संचालन में विधि व्यवस्था बनाये रखने को सीपीईडी विपिन कुमार सिंह, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अमृतांशु कुमार, विभाग संयोजक कन्हैया कुमार, राजेश कुमार, आदर्श भारती,कोषाध्यक्ष सत्यम कुमार सहित आदि लोग लगे हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!