तीन प्रखंडों में चुनाव परिणाम आने के बाद शायद बदला लेने के लिए मोटरसाइकिल के डिकी में बम था और तेज़ रफ़्तार के चलते
दो बाइक की आमने-सामने की हुई टक्कर के बाद बम विस्फोट, हो गया जिससे दोनों बाइक पर बैठे तीनों सवार जख्मी हो गए ।जख्मी तीनो की है स्थिति गम्भीर।
पैठानपट्टी व दरियापुर के है तीनो जख्मी। लोगों का मानना है कि एक बाइक के डिक्की में रखा था बम।
हरसिद्धि के मुरारपुर पंचायत के जैलमुरारपुर के समीप की है घटना। तुरकौलिया एवं हरसिद्धि थाना घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए भेजा अस्पताल। और घटना की छानबीन की जा रही है। जिला ब्यूरो पूर्वी चंपारण मोतिहारी