गन्ना लदी ट्रॉलियों का रैकिंग करते धराये गोपालगंज के जीएम, वीडियो वायरल

मझौलिया शुगर इंडस्ट्रीज के रिज़र्व एरिया से गन्ना लदी ट्रॉलियों का रैकिंग करते धराये विष्णु शुगर मिल गोपालगंज के जीएम तथा उनके गन्ना विभाग के अधिकारी।स्कार्पियो समेत घेरकर मझौलिया शुगर इंडस्ट्रीज के कर्मियों ने खूब बवाल काटा और फजीहत की।घटना मझौलिया मिल के आरक्षित क्षेत्र नौतन खास की है।रात के अंधेरे में घटित इस घटना का वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल।

मझौलिया शुगर इंडस्ट्रीज के गन्ना महाप्रवंधक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात 8.30 बजे स्कोर्पियों पर सवार विष्णु शुगर मिल गोपालगंज के अधिकारी क्षेत्र का अतिक्रमण कर नौतन खास से गन्ना लदी ट्रॉलियों को गोपालगंज मिल में भेज रहे थे, तभी नौतन खास पथकेंद्र पर प्रतिनियुक्त मझौलिया के कर्मचारियों ने कार समेत घेर लिया।देखते- देखते मामले को लेकर दोनों मिल के कर्मियों मे खूब धक्का मुक्की हुई।देखते – देखते क्षेत्रिय किसानों का हुजूम जुट गया और किसानों ने भी गन्ना रैकिंग का विरोध किया।शोरगुल और हंगामा सुन लोकल लोग भी पहुंच गये और बीच बचाव किया।इस बीच किसी ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल किया जो बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में स्कोर्पियों न. बी आर 28 एल 9236 पर सवार विष्णु शुगर मिल गोपालगंज के जीएम टीएसआर पाणिकर ,केन मैनेजर रमेश सिंह, अशोक सिंह और जी एन राय शामिल है।स्थिति को अनियंत्रित होते देख ऊक्त अधिकारी फरार हो गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!