ओड़िशा के केंदुझर जिला के जोड़ा सहर में काला पहाड़ से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग NH 520 पर एक तेल टैंकर OD09AS2729 अपना संतुलन खो बैठा

ओड़िशा के केंदुझर जिला के जोड़ा सहर में काला पहाड़ से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग NH 520 पर एक तेल टैंकर OD09AS2729 अपना संतुलन खो बैठा और 40 फिट नीचे सोना नदी के किनारे जा गिरा।

गाड़ी की टंकी में तेल नहीं होने के कारण हादसा टल गया।इस घटना में टैंकर ड्राइवर के साथ 3 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिली है। ये टैंकर परादिप से तेल लाकर कोइड़ा में खाली करके वापिस लौट रहा था ठीक उसी समय ये घटना घटी है।घायलों को जोड़ा स्थित समूह स्वस्थ केंद्र में भर्ती कराया गया था।

घायलो की हालत ज्यादा गंभीर होने की वजह उन्हे क्योंझर जिला मुख्य चिकित्सालय भेजा गया है। जोड़ा पुलिस घटना स्थल में पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है। स्थानीय लोगो का कहना है की monte carlo नाम के एक प्राइवेट ठेकेदार नेशनल हाईवे 520 पर निम्न गुणवत्ता वाली सड़कें बना रहा है।

और कई जगह पर सड़क अधूरी रहने से सड़क मौत का जाल बन गई है। इसलिए इस सड़क पर बारम्बार दुर्घटना घट रही है। नतीजतन इसी वजह से कई लोगों का मूल्यवान जीवन चला गया है।इसका जिम्मेदार कौन है सरकार या ठेकेदार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!