स्कूली बच्चों संग पुलिस ने निकाली यातायात नियमों के प्रति जागरूकता रैली

Riport By-गौरव श्रीवास्तव

जनपद मिर्जापुर अंतर्गत हलिया थाना क्षेत्र के भटवारी गांव के पहड़ी स्थित जगधारी प्रसाद स्मारक इंटर कॉलेज परिसर से गुरुवार को यातायात माह नवंबर के तहत यातायात जागरूकता अभियान रैली इंटर कालेज के छात्र छात्राओं के साथ स्थानीय पुलिस ने निकालते हुए भटवारी, हलिया बाजार आदि क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए लोगो को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया है।

प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सिंह ने कहा कि बाइक चलाते समय बाइक चालक व बाइक सवार हमेशा हेलमेट पहने जिससे सिर सलामत तो सब सलामत रहे।इसलिए जब भी बाइक चलाए तो हर हाल में हेलमेट पहने जिससे सिर सुरक्षित रहे।चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाए।वाहन चलाते समय यातायात नियमों चिंहों व संकेतों का पालन करें।काली फिल्म व हूटर का प्रयोग न करें।वाहन चलाते समय दस मीटर की दूरी बनाए रखे।

बच्चों को वाहन चलाने के लिए कदापि प्रेरित न करें।बिना ड्राइविंग लाइसेंस और शराब पीकर वाहन ना चलाए।सावधानी से सड़क पार करे व सदैव सड़क बाईं ओर चलें।यातायात नियमों के पालन करने से आप खुद सुरक्षित रहेंगे तथा दूसरों को सुरक्षित रखेंगे साथ ही आपका परिवार भी सुरक्षित रहेगा।जीवन अनमोल है इसलिए इसकी सूरक्षा की जिम्मेदारी भी हमारी है।

इस दौरान चौकी प्रभारी मतवार लल्लन यादव,एसएसआई सुभाषचंद्र यादव,इंटर कालेज के संस्थापक अयोध्या प्रसाद यादव,प्रधानाचार्य आशुतोष द्विवेदी, महेश शुक्ल,राज मौर्य, अजय कुमार,कांस्टेबल कमालुद्दीन खान कांस्टेबल विक्रम विशाल कांस्टेबल जेपी यादव आदि महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मी मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!