अरविंद राय सीतापुर
प्रेस विज्ञप्ति~ संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आज मंडी समिति सीतापुर पहुंच कर धान खरीद में किसानों के हो रहे शोषण पर जागरूकता अभियान चलाया गया!और मा०मुख्यमंत्री महोदय को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी सदर को सौंपा गया!संयोजक पिंदर सिंह सिद्धू ने कहा की हम किसानों का कैसा दुर्भाग्य है दिन रात मेहनत से पैदा की गई फसल का शासन द्वारा निर्धारित एम एस पी मूल्य बिचौलियो और उद्योग पतियों की मिली भगत से नहीं मिल पा रहा है!अब इसके लिए एकजुट होकर संघर्ष करना होगा!किसान मंच प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि धान का शासन द्वारा निर्धारित उन्नीस सौ चालीस रुपए मूल्य की जगह नौ सौ से बारह सौ के बीच बिक रहा धान हम सभी किसानों में आपसी एकजुटता की कमी के कारण हो रहा है! उन्होंने कहा गल्ला मंडी में भी निर्धारित मूल्य पर ही खरीद की जाए! अन्यथा कि स्थिति में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा सोमवार को मंडी बंद कराने का आवाहन किया गया है!सिख संगठन अध्यक्ष गुरु पाल सिंह ने कहा कि अठारह अक्टूबर तक जनपद सीतापुर के सभी एक सौ सात धान क्रय केंद्रों पर खरीद शुरू की जाए! समूचे जनपद से पर्याप्त मात्रा में धान तैयार होकर मंडी पहुंच रहा है!और औने-पौने दामों में खरीद कर किसानों के साथ ठगी की जा रही है!इस पर जिला प्रशासन द्वारा रोक लगाकर अविलंब कार्यवाही सुनिश्चित की जाए!ज्ञापन देने वालों में गुरु बक्श सिंह,मोनू सिंह दिलविंदर सिंह,सचेन्द्र,मंदीप सिंह, शैलेन्द्र राज आदि लोग मौजूद थे!