सरकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार के अध्यक्ष हरि कृष्ण बिरला का किया स्वागत सम्मान।

पंचायत राज चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में गैता बम्बोलिया,बोरदा, खातोली में जाते समय इटावा नगर पालिका के पार्षद रामपति बैरवा के नेतृत्व में अंबेडकर भवन कोटा रोड इटावा मे पर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार के अध्यक्ष हरिकृष्ण बिरला का तिलक ,माला व साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया साथ प्रभारी योगेन्द्र खींची सहप्रभारी जगदीश जिन्दल,बुद्धि जीवी प्रकोष्ठ अध्यक्ष विपिन योगी व इटावा नगर पालिका अध्यक्ष रजनी सोनी का भी स्वागत सम्मान किया गया इस अवसर पर पार्षद मांगीलाल पंकज ,उपाध्यक्ष रमेश नागर, पूर्व जिला उपाध्यक्ष रिकूसोनी, मुकेश भारती, बजरंग लाल बेरवा, रामस्वरूप महावर, रामलाल रावत ,उमा शंकर बैरवा, तुलसीराम, राजेंद्र सिंह, प्रह्लाद महावर ,अरविंद, ज्योति प्रकाश, प्रमोद कुमार ,द्वारकी लाल महावर ,रामअवतार पंकज, नरोत्तम महावर, पप्पू लाल, अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!