कुमार चंदन, कान्हाचट्टी/चतरा।
कान्हाचट्टी : कन्हाचट्टी प्रखंड के स्थानीय पत्रकार अभिषेक सिंह ने एकबार फिर मानवता की मिशाल पेस किया है और एक गरीब के चेहरा पर मुस्कान लाने का प्रयास किया है 10दिन पूर्व हजारीबाग – इटखोरी मुख्य मार्ग में बाघमुंडी के पास सड़क दुर्घटना में घायल हुवे प्रखंड क्षेत्र के बड़वार गांव निवासी मनबोध सिंह के इलाज के लिए 10 हजार रुपए का आर्थिक मदद किया है आपको बता दे की उनका इलाज में चिकित्सकों ने करीब 3लाख रुपए का खर्च बताया है और परिवार वालो का आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है,घायल मनबोध के ऑपरेशन करवाने के लिए उनके परिवार के लोगो को और भी मदद की दरकार है,अभिषेक ने समाज के लोगो से भी मदद करने का अपील किया है और कहा है की लोगो के मदद करने से दिल को सुकून मिलता है हम हर पल लोगो का सहयोग करते रहेंगे आपको बता दे की इससे पूर्व भी कई बार अभिषेक ने कभी खून देकर तो किन्ही को अस्पताल पहुंचाकर लोगो के मदद कर चुके है।