पलामू जिला के nilamber-pitamber पुर प्रखंड अंतर्गत आज ओरिया पंचायत में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार शिविर लगाया गया इस कार्यक्रम को प्रखंड विकास पदाधिकारी सच्चिदानंद महतो,प्रमुख रमेश राम, मुखिया पारो देवी, M. O. आलोक कुमार ने दीप प्रज्वलित कर शिविर कार्यक्रम प्रारम्भ किया
इस कार्यक्रम में जाति स्थानीय आय का इस्टॉल के साथ ऋण संबंधी पशुपालन संबंधी वैक्सीनेशन राशन कार्ड जैसे इनस्टॉल लगाया गया
सबसे पहले रजिस्ट्रेशन किया गया जिसमें 407 के लगभग रजिस्ट्रेशन हुआ सबसे ज्यादा भीड़ वैक्सीनेशन को लेकर देखने को मिला जो जागरूकता होकर लोग वैक्सीनेशन लगवाने के लिए खड़े थे
इसके बाद भीड़ देखा गया की राशन कार्ड संबंधी था जिसमे फॅमिली ऐड, नाम सुधार जैसी आवेदन आया
M.O.आलोक कुमार बार बार आग्रह कर रहे थे की सम्पन्न लोग जैसे जिनके यहां चार पहिया वाहन है, ज्यादा भूमि है, 3 से अधिक पका का मकान रूम है वैसे लोग अपना राशन कार्ड सरेंडर कर दें
R9 भारत से प्रेम कुमार का रिपोर्ट nilamber-pitamber पुर थाना पलामू