धौलपुर
आज दिनांक 11/10/2021 को मांगरोल में राजखेड़ा विधान सभा के लोकप्रिय विधयाक रोहित बोहरा द्वारा कुनाल फ़ूड प्रोडक्ट के प्लांट का फीता काट कर शुभ आरम्भ किया गया।इस अवसर पर प्लांट संचालक ऋषि पचौरी,गजेंद्र मुदगल,अनुज शर्मा,शैलू कंषाना,मोहन बघेल,अजित पुरोहित,रवि सिकरवार,श्री गोविंद गुर्जर,प्रमोद शर्मा,कुंदन लोधा,अशोक,अर्जुन आदि लोग उपस्थित रहे।
नरेश शर्मा
ब्यूरो चीफ धौलपुर