पिछले दिनों डिग्री कॉलेज के एक छात्र सरे राह फिल्मी स्टाइल से एक छात्र को गुलाब का फूल देकर प्रपोज किया था जिसके बाद से जिला प्रशासन सहित कालेज प्रबंधन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े होने लगे थे.

R9 भारत राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल जिला ब्यूरो अमित कुमार पांडेय
सिंगरौली मध्य प्रदेश

बैढ़न कोतवाल एक्शन में

सिंगरौली– पिछले दिनों डिग्री कॉलेज के एक छात्र सरे राह फिल्मी स्टाइल से एक छात्र को गुलाब का फूल देकर प्रपोज किया था जिसके बाद से जिला प्रशासन सहित कालेज प्रबंधन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े होने लगे थे. लेकिन अब डिग्री कॉलेजों के आसपास एकत्रित होने वाले अराजक तत्वों व स्कूल जाने वाली छात्राओं से छीटाकशी करने वाले मजनुओं पर सीएसपी देवेंद्र पाठक व कोतवाली थाना प्रभारी अरुण पांडे ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। गुरुवार को सीएसपी व थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ डिग्री कॉलेज सहित आसपास के क्षेत्र में खड़े होने वाले लोगों से सघन पूछताछ की। चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।

बता दें कि कॉलेज जाने के दौरान छात्राओं से छीटाकशी व छेड़खानी की घटनाएं प्रकाश में आ रही हैं। चौक-चौराहों व कॉलेजों के इर्द गिर्द खड़े होकर अराजकता फैलाने वाले लोगों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस एक्शन मोड में है। सीएसपी देवेश पाठक,थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरुण पांडे व थाना प्रभारी महिला, थाना उप निरीक्षक आंचल सिंह भारी दल बल के साथ कॉलेज पहुंचकर डिग्री कालेज की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान प्राचार्य एवं अधीनस्थ कालेज स्टाफ को सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया गया।

इस दौरान डीएसपी देवेंद्र पाठक ने विद्यालय आने वाली छात्राओं से मुखातिब होकर विद्यालय से घर आने जाने के दौरान होने वाली किसी भी प्रकार की परेशानी के बारे में जानकारी ली। थाना प्रभारी अरुण पांडे ने स्कूल प्रबंधन ने कहा कि प्रतिदिन थाना बैढ़न व महिला थाना द्वारा पेट्रोलिंग के जरिए लोगों पर नजर रखी जाएगी तो वही कॉलेज व स्कूलों के आसपास आवारा घूमने वाले असामाजिक तत्वों पर निगाह भी रखेंगे अगर कोई संदिग्ध या फिर बिना वजह के आवारागर्दी करते मिला तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही महाविद्यालय स्टाफ कॉलेज पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को कार्ड जारी करें साथ ही सुनिश्चित करें कि महाविद्यालय में प्रवेश उन्हीं को दिया जाए जो कार्ड लगाए हुए हो उन्होंने कहा कि महाविद्यालय स्टाफ पार्किंग व्यवस्था को भी व्यवस्थित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!