◆लोकेशन – राजनादगांव
◆संवाददाता – ब्यूरो चीफ अभिषेक सत्यभामा सिंह 9977377811
◆स्लग – भाजपा प्रत्यासी के पक्ष में नागरिकों ने घर से निकलकर किया चुनाव प्रचार
◆एंकर – राजनादगांव जिले के नगर पालिका परिषद खैरागढ़ के चुनाव में बीजेपी के द्वारा डोर टू डोर प्रचार किया जा रहा है, बता दें कि वार्ड क्रमांक 06, 07 एवं 12 में भाजपा चुनाव प्रभारी व पूर्व संसदीय सचिव डॉ. सियाराम साहू, चुनाव सहप्रभारी प्रहलाद रजक एवं राजनादगांव जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह चुनाव प्रचार हेतु वार्ड में जनसम्पर्क पर निकले, जहां चुनाव प्रचार के दौरान वार्डवासियों ने भी अपनी खुशी दिखाते हुए सभी ने भाजपा प्रत्यासीयो के समर्थन में घर से निकलकर आशीर्वाद प्रदान किया है, आपको बता दें कि राजनादगांव जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह को अपने बीच पाकर वार्डवासियों में काफी उत्साह देखने को मिला है, साथ ही वार्ड नम्बर 06 भाजपा प्रत्यासी मोनिका रजक, वार्ड नम्बर 07 भाजपा प्रत्यासी रेखा गुप्ता एवं वार्ड नं 12 भाजपा प्रत्यासी गिरजा चन्द्राकर को भारी मतों से जिताने का आशीर्वाद दिया है, गौरतलब है कि भाजपा प्रत्यासियो ने अपने वार्ड के घर- घर जाकर वार्ड के सर्वांगीण विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी के कमल निशान पर अपना बहुमुल्य वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की है, इस दौरान अनिल अग्रवाल, आशीष सिंह, नीलिमा गोस्वामी, लीमेश्वरी साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे राजनादगांव से ब्यूरो चीफ अभिषेक सत्यभामा सिंह की रिपोर्ट
◆संलग्न ( 1 वीडियो + 6 फोटो)