10 अक्टूबर दिन रविवार को निवास विधानसभा के सम्मानीय लोकप्रिय विधायक डॉ अशोक मर्सकोले जी का नारायणगंज ब्लाक आगमन हुआ। इस दौरान विधायक ने अपने निधि से स्वीकृत नारायणगंज ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायतों में रंगमंचों का भूमि पूजन किया।
इसी तारतम्य में ग्राम पंचायत गूजरसानी के मडिया टोला में रंगमंच निर्माण, ग्राम पंचायत भावल के सोढर में रंगमंच निर्माण, ग्राम पंचायत नारायणगंज के बड़ी माई में रंगमंच निर्माण एवं ग्राम पंचायत खैरी में रंगमंच निर्माण , इस प्रकार से क्रमशः सभी जगहों पर पहुँच कर विधायक नें रंगमंच निर्माण कार्यो का भूमि पूजन किया। तत्पश्चात नारायणगंज क्षेत्र भ्रमण के दौरान सभी दुर्गा पंडालों में पहुँच कर पूजा अर्चना कर समितियों के सदस्यों से मुलाकातें की। विधायक के आगमन पर दुर्गा उत्सव समितियों में भारी उत्साह देखा गया। इस प्रकार से सभी जगहों पर भ्रमण के दौरान लोगों ने विधायक जी का जोरदार स्वागत अभिनन्दन वंदन किया गया।
विधायक जी लोगों से मुलाकातें करते हुए उनके समस्याओं से अवगत हुए। वही नारायणगंज ब्लाक के कांग्रेसियो के द्वारा सम्मानीय विधायक डॉ अशोक मर्सकोले जी का जन्म दिवस बडी उत्साह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सम्मानीय अध्यक्ष गुलाब सिंह परस्ते, श्री अशोक पटेल, श्री चंद्र शेखर तिवारी , श्री रघुनंदन विश्वकर्मा ,गणेश पाठक, नरेश कुमार सोनी , रूपेश अग्रवाल , विपिन सोनी , फारूख मंसूरी, राजुल ज्योतिषी, रितेश सोनी, संदीप तिवारी, सुल्तानी यादव, हनुमत चक्रवर्ती, मुकेश सोनी , हिरदेश साहू , बलराम साहू, कपिल चौकसे, मनीष बर्मन, अभिषेक नामदेव, हेमंत अग्रवाल सहित ग्राम पंचायत गुजरसानी, नारायणगंज, भावल, खैरी के सरपंच सचिव एवं बडी माई समिति के सभी सदस्यगण व ब्लाक कांग्रेस कमेटी के समस्त संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता और आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के वरिष्ठ नागरिक गण एवं युवा साथी उपस्थित रहे।