हेल्प-ग्रुप के गरबा कार्यक्रम में भक्तों की धूम मची

 नवरात्रि में तिल्दा-नेवरा की पावन धरा पर मातारानी के कदम पड़ते ही चारों ओर धार्मिक माहौल बिखर जाता है। वहीं विभिन्न समितियों द्वारा आयोजित गरबा की धूम भी मची रहती है।

इसी कड़ी में हेल्प-ग्रुप के गरबा महोत्सव में बच्चों, बड़ों, महिला-पुरुषों के भक्ति की धूम देखते ही बन रही है। विशाल गरबा-मैदान, मंडप डेकोरेशन और लाइटिंग के बीच प्रशिक्षित प्रतियोगियों का गरबा सचमुच उच्च दर्जे के कार्यक्रम की झलाज प्रस्तुत करता है। 

आज का सबसे मजेदार व खूबसूरत दृश्य उस समय प्रस्तुत हुआ,जब गरबा के उद्घाटन समारोह में पहुँचे सिंधी समाज व अन्य समाज के वरिष्ठ सदस्य मातारानी के भक्ति-मय माहौल में गरबा महोत्सव के संगीत में झूमते हुए नृत्य में शामिल हुए। 

माता के दर्शनों और गरबा देखने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बैठने व कार्यक्रम का आनन्द लेने के लिए काफी सुंदर व्यवस्था की गई है। प्रतियोगी-गण के लिए बहुत सारे मनमोहक पुरस्कार भी रखे गए हैं। 

हेल्प ग्रुप द्वारा संयोजक विकास सुखवानी के नेतृत्व व संयोजन में गरबा के प्रथम वर्ष के आयोजन में खासियत यह है कि प्रतिदिन प्रतिभागियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए पुरस्कार दिए जायेंगे।

आने वाली भीड़ में लगभग 100 किमी दायरे के गाँवों से लोग आ रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए आयोजकों व पुलिस प्रशासन के द्वारा चुस्त यातायात व्यवस्था भी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!