जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ फुटबॉल को किक मार,उपायुक्त ने किया शुभारंभ

ब्यूरो रिपोर्ट पलामू झारखंड

जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

फुटबॉल को किक मार,उपायुक्त ने किया शुभारंभ

11 से 13 दिसंबर तक चलेगा जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता

मेदनीनगर के जिला स्कूल मैदान में शनिवार को उपायुक्त शशि रंजन ने फुटबॉल को किक मारकर जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. शुभारंभ के पश्चात विभिन्न प्रखंडों के बीच मैच खेला गया जिसमें मोहम्मदगंज ने हुसैनाबाद को 4-0 से नौडीहा बाजार ने नवाबज़ार को 2-01 से तरहंसी ने पिपरा को 2-0 से पांकी ने पड़वा को 2-0 व लेस्लीगंज ने मनातू को 1-0 से पराजित किया. इसके पूर्व जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहार ने उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त को बुके देकर स्वागत किया.जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का आखिरी मैच दिनांक 13 दिसंबर को खेला जायेगा.मौके पर उपायुक्त शशि रंजन ने मैच के पूर्व सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया.उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों के खेल प्रतिभा को निखारने के लिए मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता कराई जा रही है.उन्होंने कहा कि खेलकूद से शरीर स्वस्थ रहता है साथ ही युवाओं में आपसी सद्भावना भी बढ़ती है.इसी तरह विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. मौके पर विभिन्न टीम के खिलाड़ियों,खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा,मैच रेफरी समेत अन्य उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!