ब्यूरो रिपोर्ट पलामू झारखंड
पलामू के 6 प्रखंडों के 6 पंचायतों में मनाया गया “आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम
“आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत विश्रामपुर प्रखंड के लालगढ़ पंचायत में कार्यक्रम आयोजित किया गया.राज्य सरकार के दो वर्ष पूरा होने पर लगाये गए इस शिविर में पेंशन,जमीन,कृषि,प्रधानमंत्री आवास योजना,के.सी.सी,मनरेगा व जन वितरण प्रणाली सहित अन्य स्टाल लगाए गए.बीडीओ द्वारा अधिक से अधिक लोगों को शिविर में आने को लेकर लगातार प्रचार-प्रसार कराया गया था.कार्यक्रम के दौरान काफी भीड़ देखने को मिली.कार्यक्रम में बीडीओ,जनप्रतिनिधियों सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
शनिवर को इन प्रखंडों में आयोजित किया गया कार्यक्रम
जिले में “आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार”कार्यक्रम के तहत हुसैनाबाद के उर्दवार,छतरपुर के दुलसम,नौडीहा बाजार के सरीडीह, हरिहरगंज के खड़कपुर,विश्रामपुर के लालगढ़ पंचायत व तरहंसी के पाठकपगार में शिविर का आयोजन किया गया.
दिनांक 12 को 5 प्रखंडों में आयोजित किया जायेगा कार्यक्रम
जिले में रविवार को चैनपुर के मझीगांवा,सदर के सरजा,पाटन के किशुनपुर,नीलांबर-पीतांबरपुर के कुन्द्री,व सतबरवा के सतबरवा पंचायत में शिविर का आयोजन किया जायेगा.*