एमडीजे विद्यालय के छात्रों ने निकाली सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली

एमडीजे विद्यालय के छात्रों ने निकाली सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली

एमडीजे पब्लिक स्कूल लोहई टोला अमरपुरी सोनवर्षा में आज राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक डॉ नंद कुमार सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर सोनवर्षा पुलिस स्टेशन इंचार्ज श्रीमती निशा रानी अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहकर रैली को सफल बनाने में सहयोग करने का काम किया।
रैली में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक गण कतारबद्ध रूप से सड़क के किनारे चलते हुए सड़क सुरक्षा का स्लोगन लिखे हुए तख्तियां लेकर एवं नारा लगाते हुए लोगों को यातायात के नियमों के पालन करने के प्रति जागरूक करने का काम किए।
बच्चों के हाथ में नारे लिखी हुई तख्तियां –
वाहन नियंत्रित गति में चलाएं, जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाएं !
जो तेज गति से वाहन चलाएगा, वह शीघ्र ही मौत को गले लगाएगा!
अगर दुर्घटना से रखना है दूरी, तो यातायात के नियमों का पालन करें जरूरी।
नशे में गाड़ी जो चलाएगा, वह दुर्घटना इनाम में पायेगा!
सबको हमें बतलाना है, सड़क सुरक्षा अपनाना है!
सड़क सुरक्षा का रखो ध्यान, ट्रैफिक नियमों का करो सम्मान!
सड़क सुरक्षा अपनाएंगे, जीवन सुरक्षित बनाएंगे!
नहीं चलेगा कोई बहाना, सड़क सुरक्षा को है अपनाना!
जैसे सैकड़ो नारों से लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक एवं प्रेरित करने का काम किया गया।


इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ नंदकुमार सिंह ने बताया कि पूरे देश में 15 जनवरी से 14 फरवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है और इसी अभियान के अंतर्गत एमडीजे पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा यह सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया है। आजकल सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ा है और इन्हीं दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करना अति आवश्यक है। मैं उन तमाम अभिभावकों, वरिष्ठ नागरिकों, बुद्धिजीवियों और क्षेत्र के समस्त नागरिकों से अपील करूंगा कि आप नाबालिक बच्चों को वाहन न चलाने दें और आप भी दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएं। गाड़ी को नियंत्रित गति में ही चलाएं तथा गाड़ी चलाते समय मोबाइल से बात ना करें। हम सब जब तक सचेत नहीं होंगे तब तक सड़क दुर्घटनाओं को रोकना मुमकिन नहीं होगा। मुझे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि जिस प्रकार हमारे विद्यालय के बच्चों ने लोगों को यातायात के नियमों के पालन करने के प्रति जागरूक करने का काम किया इसका प्रभाव निश्चित रूप से लोगों पर अवश्य पड़ेगा एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी भी आएगी। अंत में मैं बस इतना ही कहूंगा कि यह जीवन अनमोल है सड़क सुरक्षा के प्रति आप सदैव जागरूक रहें एवं दूसरों को भी जागरूक करने का काम करें।
रैली का संचालन विद्यालय के वरीय शिक्षक मुन्ना कुमार एवं फिजिकल टीचर चंदन कुमार ने सड़क सुरक्षा के नारों से जागरूक करने का काम किये।
रैली के सफल आयोजन में विद्यालय के प्राचार्य ए के घोष एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक -शिक्षिकाएं एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ ने अहम भूमिका निभाई एवं सभी ने लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन करने के प्रति आम लोगों को जागरूक करने का काम किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!